scriptपाली में वैक्सीन खत्म, अब करना होगा इंतजार | Kovid Vaccine Finished in Pali Rajasthan | Patrika News

पाली में वैक्सीन खत्म, अब करना होगा इंतजार

locationपालीPublished: Apr 11, 2021 11:28:41 am

Submitted by:

Suresh Hemnani

-अब जयपुर से कोविड वैक्सीन आने पर होगा टीकाकरण

पाली में वैक्सीन खत्म, अब करना होगा इंतजार

पाली में वैक्सीन खत्म, अब करना होगा इंतजार

पाली। प्रदेश के साथ ही कोविड की वैक्सीन जिले में भी खत्म हो गई है। जो वैक्सीन बची थी, वे शनिवार को लगा दी गई। अब स्थिति यह है कि जयपुर से वैक्सीन आने पर ही टीकाकरण किया जा सकेगा। इधर, शनिवार को वैक्सीन की संख्या जिले में बहुत कम बची थी।
इसके बावजूद चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से 121 साइट पर वैक्सीनेशन करना तय किया गया था। वहां पर वैक्सीन कम होने के कारण गिने-चुने लोगों का ही टीकाकरण किया जा सका। इस कारण कई लोगों को निराश लौटना पड़ा। राज्य सरकार की ओर से जिले में वैक्सीनेशन की गति बढ़ाने के लिए 6 अप्रेल को उपनिदेशक डॉ.सुनील बिष्ठ व विश्व स्वास्थ्य संगठन की डॉ. कीर्ति पाली भेजा गया था। वे भी वैक्सीनेशन खत्म होने के कारण शनिवार को वापस लौट गए।
जिले में इतनी लग चुकी है वैक्सीन
जिले में शुक्रवार तक 2 लाख 61 हजार 458 लोगों को लगी वैक्सीन
प्रथम डोज लगा 2 लाख 28 हजार 596 को
दूसरी डोज लगी 32 हजार 902 लोगों को
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो