राजस्थान में राष्ट्रपति के प्रोटोकॉल में हुई थी चूक, पैर छूने वाली जेईएन के खिलाफ होगी विभागीय कार्रवाई
पालीPublished: Jan 10, 2023 08:55:42 pm
-पाली में राष्ट्रपति सुरक्षा का प्रोटोकॉल तोड़ने का मामला


राजस्थान में राष्ट्रपति के प्रोटोकॉल में हुई थी चूक, पैर छूने वाली जेईएन के खिलाफ होगी विभागीय कार्रवाई
पाली। जिले के रोहट में जंबूरी के उद्घाटन के दिन हेलीपैड पर प्रोटोकॉल तोड़कर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मिलने पहुंची महिला जेईएन के मामले में पुलिस ने विभागीय जांच के लिए जिला कलक्टर को लिखा है। जिला कलक्टर इस संबंध में कार्रवाई करेंगे। इधर पुलिस ने एक रिपोर्ट बनाकर पुलिस मुख्यालय भी भेजी है। इसमें प्रोटोकॉल तोड़ने की बात लिखी है। पुलिस के अनुसार 4 जनवरी को पाली के निम्बली ब्राह्मण गांव में हो रही जंबूरी का उद्घाटन करने राष्ट्रपति आई थीं। हेलीपैड पर उनकी थ्री लेयर सुरक्षा में सुरक्षाकर्मी तैनात थे। इसी बीच एक महिला जेईएन प्रोटोकॉल तोड़कर राष्ट्रपति के पैर छूने आ गई।