script

जानें…कौन आ सकता है डेंगू जैसी खतरनाक बीमारी की चपेट में

locationपालीPublished: Oct 22, 2019 10:13:56 pm

Submitted by:

rajendra denok

जिनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता कम है वे जल्द आते है मौसमी बीमारियों की चपेट में

जानें...कौन आ सकता है डेंगू जैसी खतरनाक बीमारी की चपेट में

जानें…कौन आ सकता है डेंगू जैसी खतरनाक बीमारी की चपेट में

एक्सपर्ट व्यू – डॉ. कैलाश प्रजापति

पाली.
अक्षरधाम हेल्थ केयर के डॉ. कैलाश प्रजापति ने बताया कि जिनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता कम होती है वे लोग मौसमी बीमारियों की जल्द चपेट में आ जाते है। डेंगू का नैचुरोपेथी आयुर्वेद में इलाज सर्वश्रेष्ठ है। जांच में डेंगू की पुष्टि होने पर इसका उपचार किया जाता है। बुखार में प्लेटलेट्स कम होते है। जिसे बढ़ाने के लिए पपीते के पत्तों को कूट कर इसे पानी में सही मात्रा में उबाल कर पीना चाहिए। जिससे शरीर से टॉक्सिन बाहर निकालने में मदद मिलती है। गिलोल मेटाबॉलिक रेट बढ़ाने, प्रतिरक्षा प्रणाली को मजबूत रखने, शरीर को इंफेक्शन से बचाने में सहायक है।
इसके साथ ही गिलोल के साथ तुलसी, नीम, मेथी के पत्ते, मुलेटी, हल्दी, काली मिर्च, लोंग, इलायची, धनिया को मिलाकर पानी में उबालकर छान कर पीना चाहिए। बुखार होने पर हल्का भोजन लेना चाहिए तथा तरल पदार्थ का ज्यादा सेवन करना चाहिए। बासी भोजन, लस्सी, खट्टी चीजें, कोल्ड ड्रींक, आइस्क्रीम फास्ट फूड से परहेज करना चाहिए। मच्छर न काटे इसके उपाय करने चाहिए। शरीर पर नीम का तेल या नारियल तेल में कपूर मिलाकर गर्म कर उसे शरीर पर लगाना चाहिए। मच्छरदानी का उपयोग करना चाहिए। घर में या आस-पास खुले में पानी भरा हुआ हो तो उसे खाली करे जिससे उनमें मच्छर न पनपे।

ट्रेंडिंग वीडियो