एमसीबी व तार चोरी होने ये शुरू नहीं हुई लाइट
मौके पर मौजूद कार्मिकों से जब ब्रिज पर आधी लाइटें ही शुरू होने का कारण पूछा गया तो उन्होंने बताया कि आधे से ज्यादा बिजली पोल से एमसीबी चोरी हो गई है व तार भी काट दिए गए हैं। इसके कारण उन्हे लाइटें शुरू करने में थोड़ा ज्यादा समय लग गया। इसके अलावा ब्रिज पर लगी रोड लाइटों के स्वत: चालू होने व बंद होने के लिए आवश्यक पैनल भी नहीं होने के कारण को लाइटें शुरू नहीं हो सकी।
मौके पर मौजूद कार्मिकों से जब ब्रिज पर आधी लाइटें ही शुरू होने का कारण पूछा गया तो उन्होंने बताया कि आधे से ज्यादा बिजली पोल से एमसीबी चोरी हो गई है व तार भी काट दिए गए हैं। इसके कारण उन्हे लाइटें शुरू करने में थोड़ा ज्यादा समय लग गया। इसके अलावा ब्रिज पर लगी रोड लाइटों के स्वत: चालू होने व बंद होने के लिए आवश्यक पैनल भी नहीं होने के कारण को लाइटें शुरू नहीं हो सकी।
ग्रामीणों के जाते ही वापस बंद की लाइटें
ग्रामीणों के हंगामा करने के बाद कार्मिको ने ब्रिज पर अधूरी लाइटें चालू तो कर दी थी लेकिन ग्रामीणों के मौके पर से जाने के कुछ देर बाद ही कार्मिको ने वापस रोड लाइटें बंद कर दी।
ग्रामीणों के हंगामा करने के बाद कार्मिको ने ब्रिज पर अधूरी लाइटें चालू तो कर दी थी लेकिन ग्रामीणों के मौके पर से जाने के कुछ देर बाद ही कार्मिको ने वापस रोड लाइटें बंद कर दी।