scriptशराब ठेकों के आवेदन के लिए रुझान फीका, अंतिम तिथि आज | Liquor contracts will be a lottery on 7 March in Pali | Patrika News

शराब ठेकों के आवेदन के लिए रुझान फीका, अंतिम तिथि आज

locationपालीPublished: Feb 27, 2020 12:29:49 pm

Submitted by:

Suresh Hemnani

-7 मार्च को ठेकों की लॉटरी- पाली में 220 समूह देशी शराब व 24 दुकानें अंग्रेजी की

शराब ठेकों के आवेदन के लिए रुझान फीका, अंतिम तिथि आज

शराब ठेकों के आवेदन के लि रुझान फीका, अंतिम तिथि आज

पाली। शराब दुकानों के लिए आवेदन भरने की प्रक्रिया जारी है, लेकिन इस बार शराब ठेकेदारों का रुझान कम दिख रहा है। अब तक गत वर्ष की अपेक्षा पचास प्रतिशत कम आवेदन आए है। आवेदन 27 फरवरी तक जमा होंगे। गुरुवार को इसका अंतिम दिवस है। इसके बाद 7 मार्च को इनकी जिला मुख्यालय पर लॉटरी होगी। अकेले पाली जिले में 220 देशी शराब के समूह व 24 दुकानें अंग्रेजी शराब की रहेगी, जिनकी लॉटरी होगी।
आबकारी निरीक्षक बीआर जाखड़ के अनुसार आबकारी विभाग ने शराब ठेकों के आवेदन जमा करवाने का क्रम जारी है। आबकारी मुख्यालय पर पाली शहर में चार काउंटर बनाए गए है, जहां आवेदक अपना आवेदन सम्बंधी काम पूरा कर सकता है। साथ ही एक काउंसलर की टेबल लगाई गई है, जहां से आवेदक पूछताछ व जानकारी प्राप्त कर सकता है।
पाली जिले में 22 बीयर बार है, इन संचालकों को अपनी रिनिवल फीस 28 फरवरी तक जमा करवानी है। बार की फीस पाली सिटी में 13 लाख, ग्रामीण में आठ लाख, रणकपुर मंदिर के पांच किलोमीटर वाले 13 लाख, रोहटगढ़ हेरीटेज के लिए पांच लाख रुपए है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो