script40 हजार रुपए रिश्वत लेने के आरोपी जिला रसद अधिकारी को जेल भेजा, जालोर एसीबी टीम ने की थी कार्रवाई | Logistics officer sent to jail by ACB court of Pali | Patrika News

40 हजार रुपए रिश्वत लेने के आरोपी जिला रसद अधिकारी को जेल भेजा, जालोर एसीबी टीम ने की थी कार्रवाई

locationपालीPublished: Oct 18, 2019 08:56:57 pm

– राशन का प्राधिकार पत्र निलंबित करने की धमकी देकर रिश्वत लेने का मामला
Logistics officer sent to jail by ACB court : – जिला रसद अधिकारी को पाली के एसीबी कोर्ट में किया पेश

40 हजार रुपए रिश्वत लेने के आरोपी जिला रसद अधिकारी को जेल भेजा, जालोर एसीबी टीम ने की थी कार्रवाई

40 हजार रुपए रिश्वत लेने के आरोपी जिला रसद अधिकारी को जेल भेजा, जालोर एसीबी टीम ने की थी कार्रवाई

पाली। Logistics officer sent to jail by ACB court : राशन डीलरों के प्राधिकार पत्र निलंबित करने की धमकी देकर 40 हजार रुपए की रिश्वत लेने के आरोप में एसीबी द्वारा गिरफ्तार सिरोही के जिला रसद अधिकारी को न्यायालय ने जेल भेज दिया।
जालोर की एसीबी टीम के पुलिस उप अधीक्षक अन्नराज सिंह राजपुरोहित के अनुसार एसीबी ने एक दिन पूर्व सिरोही के जिला रसद अधिकारी मोहनलाल पुत्र रामहेतलाल देव को सिरोही में सर्किट हाउस से गिरफ्तार किया था। डीएसओ से रिश्वत के रूप में ली गई राशि चालीस हजार रुपए भी बरामद किए। शुक्रवार को डीएसओ मोहनलाल को एसीबी ने पाली के एसीबी कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया।
उल्लेखनीय है कि सिरेाही में पदस्थापित जिला रसद अधिकारी मोहनलाल द्वारा उचित मूल्य दुकान का प्राधिकार पत्र निलंबित करने की धमकी देकर मुकेश कुमार अग्रवाल से 4 लाख रुपए मांगे। इसकी शिकायत पर एसीबी जालोर की टीम ने 17 अक्टूबर को मुकेश कुमार से प्रथम किश्त के रूप में 40 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए हुए डीएसओ मोहनलाल को रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो