scriptशादी के दूसरे दिन ही भागी लुटेरी दुल्हन व सहयोगी महिला चढ़ी पुलिस के हत्थे | looteri dulhan arrested in pali | Patrika News

शादी के दूसरे दिन ही भागी लुटेरी दुल्हन व सहयोगी महिला चढ़ी पुलिस के हत्थे

locationपालीPublished: Jan 03, 2019 08:59:41 pm

Submitted by:

Kamlesh Sharma

रुपए लेकर शादी रचाने वाली लुटेरी दुल्हन व उसकी सहयोगी महिला को कोतवाली पुलिस गुरुवार को इंदौर से गिरफ्तार कर लाई।

looteri dulhan
पाली। शहर के एक युवक से रुपए लेकर शादी रचाने वाली लुटेरी दुल्हन व उसकी सहयोगी महिला को कोतवाली पुलिस गुरुवार को इंदौर से गिरफ्तार कर लाई।

कोतवाली गंगाराम खावा ने बताया कि शहर के आशापुरा नगर खोडिया बालाजी नगर निवासी बाबूदास पुत्र लालदास वैष्णव ने दलाल के जरिए 1.90 लाख रुपए देकर अशोक नगर इंदौर निवासी मीना उर्फ पूजा सिसोदिया से 25 मई 2018 को शादी की थी।
लेकिन, दूसरे ही दिन मौका देख पूजा घर से 20 हजार रुपए लेकर गायब हो गई थी। मामला दर्ज होने पर पुलिस ने जांच शुरू की। गुरुवार को लुटेरी दुल्हन मध्यप्रदेश के अशोक नगर (इंदौर) निवासी मीनादेवी उर्फ पूजा (25) पत्नी राजेश सिसोदिया राजपूत व उसकी सहयोगी इंदौर निवासी काजल उर्फ राधा (33) पत्नी चमनसिंह सिसोदिया राजपूत को इंदौर से दस्तयाब कर पाली लाई।
मामले में पूर्व में पुलिस ने प्रेमदास, मांगूदास, रतनदास को गिरफ्तार किया था। आरोपियों ने पूजा से बाबूदास का संपर्क करवाया था। मामले की जांच कर रहे एएसआई उत्तमसिंह ने बताया कि आरोपियों से राशि रिकवरी करने की कार्रवाई करेंगे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो