scriptVIDEO : कोरोना के संक्रमण से बचाने के लिए यहां तैयार की गई मशीन | Machine made in pali to prevent corona infection | Patrika News

VIDEO : कोरोना के संक्रमण से बचाने के लिए यहां तैयार की गई मशीन

locationपालीPublished: Mar 31, 2020 02:28:59 pm

Submitted by:

Suresh Hemnani

-अस्पाताल से घर वापसी से पहले कपड़े तक हो जाएंगे सेनेटाइज

VIDEO : कोरोना के संक्रमण से बचाने के लिए यहां तैयार की गई मशीन

VIDEO : कोरोना के संक्रमण से बचाने के लिए यहां तैयार की गई मशीन

पाली। कोरोना के संक्रमण का सबसे अधिक खतरा आइसोलेशन वार्ड में कार्य कर रहे जांबाज कार्मिकों को रहता है। अस्पताल में सर्दी, खांसी व जुकाम के मरीज आने से भी संक्रमण की आशंका रहती है। हालांकि अस्पताल के कार्मिक सेनेटाइजर का उपयोग करते हैं, लेकिन कपड़ों पर वायरस के रहने की संभावना को नकारा नहीं जा सकता। इसे खत्म करने के लिए सीइटीपी की ओर से एक मशीन तैयार की गई है। इस मशीन के सामने से गुजरने के बाद कार्मिक एक बार पूरी तरह से सेनेटाइज हो जाएगा। इससे चिकित्साकर्मी के घर जाने पर संक्रमण की आशंका लगभग समाप्त हो जाएगी।
इस तरह की है मशीन
कपड़ों को सेनेटाइज करने के साथ पूरे शरीर को वायरस रहित करने के लिए बनाई इस मशीन में पंखे, एक टंकी और पाइप व फव्वारे लगे है। इससे गुजरने पर व्यक्ति एक लीवर दबाएगा7 इस पर फव्वारे से हाइपोक्लोराइड सोल्यूशन के फव्वारे निकलेंगे। जो व्यक्ति के शरीर व कपड़ों पर गिरेंगे। इससे वे सेनेटाइज हो जाएंगे। इसके आगे चार पंखे तेज हवा फेंकेगे। जिससे कपड़े व शरीर सूख जाएगा।
उपयोगी साबित होगी मशीन
अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड के साथ क्वारंटाइन वार्ड आदि में कार्यकारी कार्मिकों में संक्रमण का खतरा अधिक रहता है। उनके लिए यह मशीन उपयोगी होगी। इसकी लागत भी नहीं के बराबर है। इसमें हाइपोक्लोराइड सोल्यूशन का उपयोग किया जाएगा। –अमित शर्मा, आरओ, पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड, पाली
बनवाएंगे ओर मशीन
यह मशीन सीइटीपी की ओर से बनवाई गई है। इसमें हाइपो के सोल्यूशन के स्प्रे के बीच से चिकित्साकर्मियों गुजरने पर वे सेनेटाइज हो जाएंगे। इसका निर्माण सीइटीपी अध्यक्ष अनिल गुलेच्छा की फैक्ट्री में किया गया है। इसके सफल होने पर दो-तीन मशीन और बनाएंगे। –रोहिताश्वरसिंह तोमर, एसडीएम, पाली
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो