scriptरैली निकाल दिव्यांगों के अधिकारों को लेकर किया जागरूक | Made aware about the rights of Divyang | Patrika News

रैली निकाल दिव्यांगों के अधिकारों को लेकर किया जागरूक

locationपालीPublished: Dec 03, 2019 10:36:16 pm

Submitted by:

Om Prakash Tailor

दो दिवसीय वातावरण निर्माण कार्यक्रम सम्पन्न

रैली निकाल दिव्यांगों के अधिकारों को लेकर किया जागरूक

रैली निकाल दिव्यांगों के अधिकारों को लेकर किया जागरूक

पाली। शहर के बालिया स्कूल में समग्र शिक्षा अभियान के तत्वावधान में आयोजित
दिव्यांग विद्यार्थियों का दो दिवसीय वातावरण निर्माण कार्यक्रम बुधवार
को सम्पन्न हुआ।
सुबह दस बजे विद्यार्थियों ने रैली निकालकर दिव्यांगों के अधिकारों को
लेकर संदेश दिया। रैली को मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी श्यामसुंदर सोलंकी,
जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक जगदीश चंद्र राठौड़, बालिया स्कूल
प्रधानाचार्या सुनीता जोनवाल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली में
शामिल दिव्यांग अधिकारों की तख्तियां लिए विद्यार्थी सजग प्रहरी की तरह
चलते नजर आए। रैली विवेकानंद सर्कल, सूरजपोल होते हुए बालिया स्कूल
पहुंचकर सम्पन्न हुई। कार्यक्रम में रोल मॉडल के रूप में प्रधानाचार्य
मोहम्मद रफीक, व्याख्याता रिंकूलाल सोनी, हुकमाराम भाटी, नरपतसिंह
राजपुरोहित ने दिव्यांग विद्यार्थियों के साथ अपने अनुभव साझा किए।
रानी ब्लॉक की पूजा और रोहट ब्लॉक के देवाराम को सभी स्पर्धाओं में
उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए विशेष प्रतिभा सम्मान से नवाजा गया। अतिरिक्त
परियोजना समन्वयक विनोद कुमार पन्नू ने दो दिवसीय कार्यक्रम का प्रतिवेदन
प्रस्तुत किया। समारोह स्थल पर नेत्रहीन विद्यार्थियों और एमआर चाइल्ड के
बीच रोचक रस्साकस्सी प्रतियोगिता हुई। जिसमें
नेत्रहीन विद्यार्थियों ने बाजी मारी। कार्यक्रम में रोहट ब्लॉक की
प्रदर्शनी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
कार्यक्रम में नारायण सेवा संस्थान के कांतिलाल मुथा ने दिव्यांग
विद्यार्थियों के लिए संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी।
सभी प्रतिस्पर्धाओं में विजेता रहे खिलाडिय़ों को पारितोषिक देकर
सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की ओर से विशेष प्रदर्शनी
का भी आयोजन किया गया। मानसिक विमंदित विद्यार्थियों के कल्याण के
क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए भंवरलाल सैनी का विशेष सम्मान किया
गया। दो दिवसीय वातावरण निर्माण कार्यक्रम में करीब पांच सौ
विद्यार्थियों ने भाग लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। मंच संचालन
राजेंद्र सिंह धुरासनी व नीना शर्मा ने किया ।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पाली से मीडिएटर डॉ. केएम शर्मा व पीएलवी
मांगीलाल तंवर ने विधिक जानकारी दी। कार्यक्रम में मुख्य जिला शिक्षा
अधिकारी श्यामसुंदर सोलंकी, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक जगदीश चंद्र
राठौड़, अतिरिक्त परियोजना समन्वयक विनोद कुमार पन्नू, कार्यक्रम अधिकारी
तेजसिंह पंवार, जिला कॉऑर्डिनेटर सुमनलता पांडे, कांतिलाल मुथा, एमके
शर्मा, दिलीप कुमार, सुखदेव देवल, किरण बाला, योगेंद्र शर्मा सहित कई जने
उपस्थि रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो