scriptVIDEO : महाराणा के ‘प्रताप’ को नवाया शीश | Maharana Pratap Jayanti celebrated in Pali Rajasthan | Patrika News

VIDEO : महाराणा के ‘प्रताप’ को नवाया शीश

locationपालीPublished: May 25, 2020 08:14:16 pm

Submitted by:

Suresh Hemnani

-सोशल डिस्टेंसिंग के साथ हुए विभिन्न आयोजन

VIDEO : महाराणा के ‘प्रताप’ को नवाया शीश

VIDEO : महाराणा के ‘प्रताप’ को नवाया शीश

पाली। वीर शिरोमणी महाराणा प्रताप की जयंती पर सोशल डिस्टेंसिंग के साथ जूनी कचहरी धानमंडी में महाराणा प्रताप की अश्वारूढ़ प्रतिमा पर पुष्प वर्षा एवं आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण करके श्रद्धा से याद कर इस पावन धरती को नमन किया। उपस्थित समूह ने समिति व राजस्थान पत्रिका के प्रयासों की सराहना करते हुए पूर्व सभापति महेंद्र बोहरा के कार्यकाल में हुए इस स्मारक की प्रशंसा की।
विधायक ज्ञानचंद पारख, सभापति रेखा भाटी, उपसभापति ललित प्रितमानी, पूर्व सभापति महेंद्र बोहरा, राकेश भाटी, कुसुम सोनी, समिति अध्यक्ष एडवोकेट शैतानसिंह सोनीगरा, संयोजक उगमराज सांडएसचिव चम्पालाल सिसोदिया, सहसचिव रितेश छाजेड़, पूर्व पार्षद शिवप्रकाश प्रजापत, अशोक बाफना, मनीष जैन, विकास बुबकिया, राधेश्याम चौहान, भाजपा मंडल अध्यक्ष मुकेश नाहर, पुखराज बंजारा, समिति सदस्य रमेशचंद शर्मा, मुकेश भंसाली, कमांडो फोर्स के लक्ष्मणसिंह कुम्पावत, शिवसेना के अध्यक्ष सोहनसिंह राव, समाजसेवी विनय बम्ब सहित शहरवासियों ने महाराणा की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।
वॉरियर्स को नवाजा
महाराणा प्रताप जन्म स्थली विकास समिति की ओर से धानमंडी चौकी में उपस्थित कोरोना वॉरियर्स पुलिसकर्मी एएसआई मोतीराम चौहान, सुनिल कुमार, महिपाल सिंह, ओमप्रकाश परिहार का माल्यार्पण व पुष्प वर्षा से स्वागत किया गया। जयंती पर पाली शहर में विभिन्न स्थानों पर पक्षियों के लिए ढाई सौ से अधिक परिंडे लगाने वाले अशोक भाटी, ललित मालू एवं रामचंद्र भाटी का स्वागत किया गया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो