Makar Sankranti 2021 : यहां तिल के व्यंजन बांट कमाया पुण्य, गायों को जिमाया
-जिले में मकर संक्रांति उल्लास से मनाई
-महिलाओं ने तेरुंडे में बांटी सामग्री

पाली। भगवान सूर्य के राशि परिवर्तन करने के पर्व मकर संक्रांति पर जिलेवासियों ने गुरुवार को दान कर पुण्य लाभ कमाया। मकर संक्रांति पर सुबह से ही लोगों में उत्साह रहा। जिलेवासी सुबह स्नान व पूजन आदि करने के बाद घरों से निकले और गायों को हरी घासस जिमाई। जरूरतमंदों में फल, तिल के लड्डू, वस्त्र आदि वितरित किए। महिलाओं ने तेरुंडे के रूप में तेरह महिलाओं को विभिन्न प्रकार की सामग्री प्रदान की। बहुओं ने सास को कल्पना देकर आशीर्वाद लिया।
महावीर इन्टरनेशनल की ओर से संचालित बालिया जलगृह स्थित महावीर रसोई घर पर 800 असहाय एवं निर्धन व्यक्तियों को मिष्ठान के साथ भोजन करवाया गया। सचिव केवलचंद कवाड़ ने बताया कि चेयरमैन श्रवण कोठारी, कार्यक्रम संयोजक राजेन्द्र भण्डारी के नेतृत्व में छटिया देवी पत्नी चम्पालाल की स्मृति में पूरणप्रकाश, रमेशकुमार, राजेन्द्रकुमार श्रीश्रीमाल व महेन्द्रकुमार केवलचन्द राजेशकुमार मयंककुमार छाजेड़ परिवार के सहयोग से भोजन करवाया गया। इस मौके तेजपाल जैन, पदम ललवाणी, महावीरचंद श्रीश्रीमाल, राजेश बलाई, छगनलाल सालेचा, सुशील बालिया, दिलीप डाकलिया आदि उपस्थित रहे।
गायों को 501 किलो लापसी खिलाई गई
राइकों की ढाणी स्थित नंदी गोशाला में गोपुत्र सेना की ओर से गौ भक्तों व भामाशाहों के सहयोग से 501 किलो लापसी बनाकर गायों की खिलाई गई। इस मौके अमरचंद भंडारी, महावीर जैन, सत्यनारायण राजपुरोहित, खिमदास, पुनीता व प्रियंका सहित कई जने मौजूद थे।
हवन में दी आहुतियां
रुपावास गांव के ग्रामीणें ने मकर संक्रांति पर हवन कुंड में आहुति देकर पूजन किया। गायों को हरा चारा व गुड़ खिलाया। मास्क व पेम्फलेट बांटे गए। वहीं महिलाओं ने भजन कीर्तन किया। इस मौके श्रीदेवी पटेल, पायल पटेल, हरिभाई पटेल, श्रवण बंजारा, सरेश बंजारा, पुखराज व गणेश पटेल मौजूद थे।
अब पाइए अपने शहर ( Pali News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज