scriptWildlife Counting : आज धवल चांदनी में होगी वन्य प्राणियों की गणना, तैयारियां पूरी | Manual Count of Wildlife 2022 in Moonlit Night in forest area | Patrika News

Wildlife Counting : आज धवल चांदनी में होगी वन्य प्राणियों की गणना, तैयारियां पूरी

locationपालीPublished: May 16, 2022 01:23:09 pm

Submitted by:

Suresh Hemnani

Counting Wildlife Manual 2022 : वन्य जीवों की गणना वाटर हॉल पद्धति से की जाएगी, इसके लिए तय वाटर हॉलों पर मचान बनाए गए है। जिन पर वनकर्मियों के साथ एक-एक वन्यजीव प्रेमी बैठेंगे

आज धवल चांदनी में होगी वन्य प्राणियों की गणना, तैयारियां पूरी

आज धवल चांदनी में होगी वन्य प्राणियों की गणना, तैयारियां पूरी

Vaisakhi Purnima 2022 : पाली/धनला। अरावली की पहाडिय़ों में टाडगढ़ रावली अभयारण्य वन क्षेत्र में वैशाखी पूर्णिमा की धवल चांदनी में सोमवार सुबह आठ से मंगलवार सुबह 8 बजे तक वन्य जीवों की गणना की जाएगी। जिले की सीमा से सटे क्षेत्र में उपवन संरक्षक वन्य जीव राजसमंद विनोद रॉय के निर्देशन में जोजावर रैंज कार्यालय के वनकर्मियों की ओर से क्षेत्रिय वन अधिकारी प्रमोदसिंह नरुका के नेतृत्व में इसकी तैयारियां पूरी की जा चुकी है। वन्य जीवों की गणना वाटर हॉल पद्धति से की जाएगी। इसके लिए तय वाटर हॉलों पर मचान बनाए गए है। जिन पर वनकर्मियों के साथ एक-एक वन्यजीव प्रेमी बैठेंगे।

रैंज में 12 वाटर हाॅल बनाएं
क्षेत्रिय वन अधिकारी नरुका ने बताया कि रैंज के अधिनस्थ वनक्षेत्र में 12 वाटर हॉलों में पानी भर कर मचान बनवाए गए है। वन क्षेत्र के काली घाटी, खेरों के खेत, भीलबेरी, मायली माता, उमण की नाल, रेणिया बांध, भंवर भाटा महादेव, सरकणिया बेरी, हर हर महादेव सारण, काजलवास, प्रभुदास की धुणी आदि स्थानों पर वन्य जीवों की गणना की जाएगी।

 

पक्षियों के लिए लगाए परिंडे
पावा। हिंगोला गांव के राजकीय प्राथमिक विद्यालय के शिक्षकों व राजस्थान राज्य भारत स्काउट एवं गाइड स्थानीय संघ साण्डेराव की ओर से गांव में पक्षियों के लिए 51 परिंडे लगाए गए। कार्यक्रम में संयुक्त सचिव इंदु सैनी, ग्रुप लीडर महेंद्रसिंह, अध्यापिका सुमन सैनी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता कैलाश कंवर, सहायिका चंपा देवी व कुक कम हेल्पर बादामी, अमिया देवी व मोरकी देवी आदि की उपिस्थति में वीर मामाजी मंदिर, बस स्टैण्ड, गोगरा मार्ग, विद्यालय परिसर सहित अन्य जगह प र परिंडे लगाकर उनमें पानी डालने की जिम्मेदारी सौंपी गई। इस मौके रोजगार सहायक सबलाराम देवासी, पंचायत सहायक रामलाल मीणा, महिपाल सिंह व भोपाजी अनाराम, रूपाराम आदि मौजूद रहे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो