scriptMarket decorated for Navratri and Deepotsav | Navratri: मां की कृपा होगी ऐसी, खुशी छाएगी चहुंओर | Patrika News

Navratri: मां की कृपा होगी ऐसी, खुशी छाएगी चहुंओर

locationपालीPublished: Oct 15, 2023 11:43:26 am

Submitted by:

Rajeev Dave

नवरात्र के साथ होगी धन की झमाझम बरसात
50 से 60 करोड़ का रहेगा दुपहिया वाहन बाजार
100 किलो से अधिक सोने की होगी बिक्री
70 से 80 करोड़ के बिकेंगे कपड़े, रेडीमेड वस्त्र, सजावटी सामग्री आदि
100 करोड़ का रह सकता है कार बाजार
60 से 70 करोड़ का बर्तन बाजार

Navratri: मां की कृपा होगी ऐसी, खुशी छाएगी चहुंओर
Navratri: मां की कृपा होगी ऐसी, खुशी छाएगी चहुंओर

शारदीय नवरात्र में इस बार मां अम्बे हाथी पर सवार हो आ रही है। इसे अत्यंत शुभकारी माना गया है। बाजार भी इस बार झमाझम धन बरसात होने की आस से उत्साहित है। हर दुकान और शो-रूम में नई वैरायटी और नए साजो-सामान सज गए है। बुकिंग शुरू हो गई है। ऑटो मोबाइल, इलेक्ट्रीक्र इलेक्ट्रॉनिक, वस्त्र, रेडीमेड गारमेंट के साथ अन्य कम्पनियों ने उत्पादन भी बढ़ाया है। इससे नवरात्र, दशहरा, दीपोत्सव व उसके बाद विवाहोत्सवाें में नई तरह के और शानदार उत्पाद बाजार में उतार सके। इधर, व्यापारियों की माने तो इस बार बाजार पिछले साल के मुकाबले तीन से चालीस प्रतिशत तो अधिक रहेगा। बड़े व्यापारियों के साथ छोटे व फुटकर सामग्री बेचने वालों ने भी श्राद्ध में तैयारी पूरी कर ली थी और अब वे बिक्री को आतुर हैं।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.