पाली

घर-घर नहीं बांटी सामग्री, दिया नोटिस

उपनिदेशक ने किया आंगनबाड़ी केन्द्रों का निरीक्षण

पालीNov 21, 2020 / 06:48 pm

Rajeev

घर-घर नहीं बांटी सामग्री, दिया नोटिस

पाली. आंगनबाड़ी केन्द्रों पर घर-घर शिक्षण सामग्री का वितरण नहीं किया जा रहा है। इसकी पोल शनिवार को महिला एवं बाल विकास विभाग के उप निदेशक ओमसिंह राजपुरोहित के इसीइ कार्यक्रम के तहत आंगनवाड़ी केन्द्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने पाली एवं रोहट विकास खण्ड में जायजा लिया।
उपनिदेशक पुरोहित ने बताया कि कोरोना वायरस के कारण आंगनबाड़ी केन्द्रों पर बालकों को नहीं बुलाया जा रहा है। नामांकित बालकों को शाला पूर्व शिक्षा के अन्तर्गत विभाग की ओर से 3-4 आयु वर्ग के बालकों के लिए किलकारी, 4-5 आयु वर्ग बालकों के लिए उमंग, 5-6 आयु वर्ग के बालकों के लिए तरंग व फुलवारी वर्क बुक घर-घर जाकर आंगनबाड़ी के कार्मिकों की ओर से वितरित की गई है। उन्होंने आंगनबाड़ी केन्द्र पर नामांकित बालक भरत, कसिका, केसर बानो, मोहम्मद हमजा, सिमंागी के घर जाकर शालापूर्व शिक्षण कार्य का अवलोकन किया। उन्होंने अभिभावकों को आंगनबाड़ी केन्द्रों पर मिलने वाली सुविधाओं व विभागीय योजनाओं के बारे में जानकारी दी। कार्यकर्ताओं, आशा सहयागिनियों को भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

Home / Pali / घर-घर नहीं बांटी सामग्री, दिया नोटिस

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.