पाली

पाली : स्वास्थ्य केन्द्र में प्रसूता की मौत पर गुस्साएं परिजन व ग्रामीण, दिया धरना, स्टॉफ को हटाया तो माने

– पाली जिले के धनला स्वास्थ्य केन्द्र में प्रसूता की मौत का मामला
Maternal death case at Dhanla Health Center in Pali District : – परिजनों ने चिकित्सक सहित सभी चिकित्साकर्मियों के खिलाफ दी थाने में रिपोर्ट- करीब 10 घंटे तक चला धरना, मांगों के निस्तारण पर हटे

पालीJan 18, 2020 / 09:23 pm

Suresh Hemnani

पाली : स्वास्थ्य केन्द्र में प्रसूता की मौत पर गुस्साएं परिजन व ग्रामीण, दिया धरना, स्टॉफ को हटाया तो माने

पाली/धनला। Maternal death case at Dhanla Health Center in Pali District : जिले के धनला के राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में एक प्रसूता के सामान्य प्रसव के बाद शुक्रवार रात को मौत हो गई। मामले में परिजनों ने ग्रामीणों के साथ मिलकर उपचार में लापरवाही का आरोप लगाते हुए शनिवार को धरना दे दिया। तथा स्वास्थ्य केन्द्र के पूरे स्टॉफ को हटाने, दोषियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने एवं पीडि़त परिवार को उचित मुआवजा देने की मांग पर अड़ गए। सीएमएचओ द्वारा पूरे स्टॉफ को एपीओ करने तथा मारवाड़ जंक्शन एसडीएम द्वारा पीडि़त परिवार को सरकारी स्तर पर उचित मुआवजा दिलवाने के आश्वासन व सिरियारी थाने में रिपोर्ट दर्ज होने के बाद परिजनों ने शनिवार शाम करीब आठ बजे धरना समाप्त किया। रविवार सुबह मृतका का मारवाड़ जंक्शन में मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम होगा।
जानकारी के अनुसार धनला के बेरा राणी सागर निवासी रामलाल सीरवी शुक्रवार सुबह अपनी पुत्री कौशल्या (23) को प्रसव के लिए धनला के राजकीय अस्पताल लाया। जहां शाम करीब सवा पांच बजे सामान्य प्रसव हुआ। देर रात को अचानक प्रसूता की तबीयत बिगडऩे लगी। परिजनों का आरोप है कि उन्होंने चिकित्सक सहित स्वास्थ्य केन्द्र के अन्य चिकित्साकर्मियों को फोन किए लेकिन निकट के गांव में शादी में जाने के कारण कोई भी समय पर नहीं पहुंचा। बाद में चिकित्सक के घर गए लेकिन ताला लगा हुआ था। देर रात चिकित्सक जब मौके पर पहुंचे तब तक प्रसूता की मौत हो गई थी। चिक्त्सिक सहित अन्य चिकित्साकर्मियों द्वारा उपचार में लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए शनिवार सुबह ग्रामीणों के साथ धरना दे दिया। उन्हें उपचार में लापरवाही बरतने वाले सभी चिकित्सकार्मियों को हटाने, उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने एवं पीडि़त परिवार को उचित मुआवजा देने की मांग पर अड़ गए।
घटना की जानकारी पर पूर्व विधायक केसाराम चौधरी, उपखण्ड अधिकारी शैलेन्द्रसिंह, तहसीलदार सुरेन्द्र कुमार, बीसीएमओ कुलदीपसिंह मौके पर पहुंचे तथा समझाइश की लेकिन वे अपनी मांगों पर अड़े रहे। शाम को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी पाली डॉ. आर.पी. मिर्धा भी मौके पहुंचे। उन्होंने भी परिजनों से समझाइश की लेकिन वे अपनी मांगों पर अड़े रहे। देर शाम को सीएमएचओ मिर्धा ने स्वास्थ्य केन्द्र में कार्यरत चिकित्सक सहित सभी चिकित्साकर्मियों को एपीओ करने की जानकारी दी तथा एसडीएम शैलेन्द्रसिंह ने पीडि़त परिवार को सरकारी स्तर पर उचित मुआवजा दिलाने की घोषणा की। तब जाकर परिजन व ग्रामीण धरने से देर शाम करीब आठ बजे उठे। मामले में मृतका के पिता रामलाल ने चिकित्सक अमित शर्मा सहित स्वास्थ्य केन्द्र में कार्यरत सभी स्टॉफ के खिलाफ सिरियारी थाने में उपचार में लापरवाही बरतने की रिपोर्ट सिरियारी थानाप्रभारी को दी।
स्टॉफ को किया एपीओ
मामले में पूरे स्टॉफ को एपीओ कर मुख्यालय पाली किया तथा कुशालपुरा से दो मेल नर्स को फिलहाल धनला स्वास्थ्य केन्द्र में तैनात किया है। मृतका की मौत किस कारण से हुई यह तो पोस्टमार्टम के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा। – डॉ. आर.पी. मिर्धा, सीएमएचओ, पाली

Hindi News / Pali / पाली : स्वास्थ्य केन्द्र में प्रसूता की मौत पर गुस्साएं परिजन व ग्रामीण, दिया धरना, स्टॉफ को हटाया तो माने

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.