यहां बीच राह पर 108 एंबुलेंस में गूंजी किलकारी
-स्टाफ ने सुरक्षित करवाया प्रसव
-पाली जिले के मारवाड़ जंक्शन व खारड़ी गांव के बीच का मामला

पाली/मारवाड़ जंक्शन। [ Delivery in 108 ambulances ] जिले के मारवाड़ जंक्शन क्षेत्र के खारड़ी गांव के निकट 108 एम्बुलेंस में बीच राह पर किलकारी गूंजी। एम्बुलेंस स्टाफ ने सुरक्षित प्रसव करवाकर मारवाड़ जंक्शन के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया। इस दौरान प्रसूता ने एक बच्ची को जन्म दिया।
लॉक डाउन एवं कोरोना महामारी के बीच 108 पर प्रात: कॉल के अनुसार खारडी के पास एक बेरे के निवासी रेखा (26) पत्नी प्रकाश चौधरी को प्रसव पीड़ा हुई। तत्काल प्रभाव से मारवाड़ जंक्शन सामुदायिक केंद्र से 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची और प्रसूता को मारवाड के लिए रवाना किया। मारवाड आते समय मारवाड़ जंक्शन और खारडी के बीच मुख्य पुलिया स्थित हाइवे सडक़ मार्ग पर उक्त महिला को प्रसव पीड़ा ज्यादा हुई।
जिस पर 108 ईएमटी नरेश कुमार व आंगनवाड़ी कार्यकर्ता पुष्पा कंवर व चालक दिनेश गुर्जर ने सावधानीपूर्वक सुरक्षित प्रसव करवाया। प्रसूता ने बच्ची को जन्म दिया। उसके बाद 108 स्टाप द्वारा महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मारवाड़ जंक्शन में भर्ती करवाया गया।
अब पाइए अपने शहर ( Pali News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज