scriptएमबीबीएस के विद्यार्थियों को पहनाया सफेद कोट | MBBS students wore white coats | Patrika News

एमबीबीएस के विद्यार्थियों को पहनाया सफेद कोट

locationपालीPublished: Feb 10, 2021 07:17:12 pm

Submitted by:

Rajeev

आयुर्विज्ञान महाविद्यालय में किया गया आयोजन

एमबीबीएस के विद्यार्थियों को पहनाया सफेद कोट

एमबीबीएस के विद्यार्थियों को पहनाया सफेद कोट

पाली. राजकीय आयुर्विज्ञान महाविद्याल में अध्यनरत एमबीबीएस विद्यार्थियों को सफेद कोट धारण कराने के लिए बुधवार को कॉलेज लेक्चर थिएटर में समारोह का आयोजन किया गया। कोविड गाइड लाइन के कारण समारोह दो चरणों में हुआ। प्रथम चरण में सुबह न्यायाधीश प्रवीण भटनागर के मुख्य आतिथ्य में नवीन सत्र के 75 एमबीबीएस विद्यार्थियों को सफेट कोट पहनाया गया। प्रधानाचार्य एवं नियंत्रक डॉ. हरीश कुमार ने सफेद कोट की महता समझाई। जिला न्यायाधीश भटनागर ने छात्रों को अच्छे चिकित्सक बनने की प्रेरणा दी। सहबंधुओं व अन्य छात्रों से रैगिंग नहीं करने की सलाह दी। रैगिंग के विरुद्ध कानूनी कार्यविधि के बारे में बताया।
समारोह के दूसरे चरण में जिला कलक्टर अंशदीप की अध्यक्षता में 75 विद्यार्थियों को लेक्चर थिएटर में सफेद कोट पहनाया गया। जिला कलक्टर ने नवीन एमबीबीएस विद्यार्थियों से कहा कि वे मेहनत कर अच्छे चिकित्सक बने। जिला कलक्टर ने आयुर्विज्ञान महाविद्यालय में खेल मैदान बनवाने की घोषणा की। इस मौके अतिरिक्त प्रधानाचार्य डॉ. केसी अग्रवाल, विभागाध्यक्ष अरुणा सोलंकी, डॉ. सीमा लक्ष्मण जावलेकर, डॉ. हजारीमल चौधरी, डॉ. खेमलता तिलवानी, रितू अग्रवाल, डॉ. संजय चौधरी उपस्थित थे। संचालन डॉ. अस्मिता हाजरा, डॉ. लतिका नाथ सिन्हा, डॉ. समता गौड़ ने किया। पैथोलॉजी के आचार्य डॉ. एचपी तोषनिवाल ने एमबीबीएस विद्यार्थियों को चरख शपथ दिलाई। इसके बाद आयुर्विज्ञान महाविद्यालय की विवरणिका 2020 का विमोचन किया गया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो