Medical and Health Department...आइसीयू में चिरंजीवी 108 बाइक एम्बुलेंस
पालीPublished: Jun 10, 2023 10:31:38 am
प्रदेश में 160 से अधिक दी गई थी बाइक एम्बुलेंस
एम्बुलेंस का महीने में मुश्किल से चार-पांच बार हो पाता उपयोग


Medical and Health Department...आइसीयू में चिरंजीवी 108 बाइक एम्बुलेंस
प्रदेश के शहरों की तंग गलियों में 108 एम्बुलेंस या अन्य बड़ी एम्बुलेंस नहीं जा पाती है। ऐसे में मरीजों की कई बार जान पर बन आती है। इसे देखते हुए प्रदेश में चिरंजीवी 108 बाइक एम्बुलेंस की शुरुआत की गई। प्रदेश के सभी जिलों में 160 से अधिक बाइक एम्बुलेंस भी पहुंचा दी गई, लेकिन अधिकांश अनुपयोगी ही साबित हो रही है। उनका उपयोग माह में पांच-छह बार भी मुश्किल से हो पाता है। शेष दिनों में वे पुलिस थाने, अस्पताल परिसर आदि में ही पड़ी रहती है।