scriptदीपावली त्यौहार पर घर लौटने वाले प्रवासियों का यहां जांचा जा रहा है स्वास्थ्य, पहला शिविर हुआ शुरू | Medical camp organized at CHC in Nimaz town of Pali district | Patrika News

दीपावली त्यौहार पर घर लौटने वाले प्रवासियों का यहां जांचा जा रहा है स्वास्थ्य, पहला शिविर हुआ शुरू

locationपालीPublished: Oct 21, 2019 02:26:11 pm

Submitted by:

Suresh Hemnani

-पाली जिले के निमाज कस्बे के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पहले शिविर का हुआ आयोजित
Medical camp organized in pali :

दीपावली त्यौहार पर घर लौटने वाले प्रवासियों का यहां जांचा जा रहा है स्वास्थ्य, पहला शिविर हुआ शुरू

दीपावली त्यौहार पर घर लौटने वाले प्रवासियों का यहां जांचा जा रहा है स्वास्थ्य, पहला शिविर हुआ शुरू

पाली/निमाज। Medical camp organized in pali : दीपावली त्यौहार पर घर आने वाले प्रवासियों की चिकित्सा विभाग की ओर से एचआईवी जांच करने के साथ अन्य स्वास्थ्य संबंधी सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है। इसी के तहत सोमवार को जिले के निमाज कस्बे के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रवासी स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर में मरीजो को स्वास्थ्य संबंधी जानकारी दी गई। शिविर में जयपुर से आए डॉ. पुष्पेंद्र कुमार, शंभू सिंह हाडा आदि ने शिविर का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
शिविर में डॉ. राजबंधु बिड़ला ने मरीजों के स्वास्थ्य की जांच की। शिविर में काउंसलर नरपत सिंह लैब टेक्नीशियन राकेश कुमार शर्मा, पीपीएम समन्वयक राजीव गहलोत, आईईसी समन्वयक नंदलाल शर्मा, एसटीएस अब्दुल मन्नान, लैब टेक्नीशियन हरिकिशन व्यास, पन्ना लाल शर्मा, कानाराम चौधरी, डॉ. प्रमिला गहलोत आदि मौजूद रहे। गौरतलब है कि दीपावली त्यौहार पर घर आने वाले प्रवासियों की चिकित्सा विभाग की ओर से एचआईवी जांच करने के साथ अन्य स्वास्थ्य संबंधी सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है।
जिले में एचआईवी का संक्रमण रोकने तथा यहां निवास करने वाले जिले वासियों को अन्य बीमारियों से बचाने के लिए चिकित्सा विभाग सोमवार से 7 नवंबर तक चिकित्सा शिविरों का आयोजन करेगा। जिसको लेकर निमाज में पहला शिविर आयोजित किया गया। राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण संगठन नई दिल्ली एवं राजस्थान स्टेट एड्स कंट्रोल सोसायटी जयपुर के निर्देशन में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग पाली की ओर से माइग्रेशन कैंपेन के तहत पाली जिले में 10 स्थानों पर चिकित्सा शिविरों का आयोजन किया जाएगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो