scriptघबराहट या दर्द जैसा कुछ नहीं, टीका पूरी तरह सुरक्षित | Medical workers were vaccinated with the Corona vaccine in Pali | Patrika News

घबराहट या दर्द जैसा कुछ नहीं, टीका पूरी तरह सुरक्षित

locationपालीPublished: Jan 17, 2021 11:16:10 am

Submitted by:

Suresh Hemnani

-चिकित्साकर्मियों को लगाया कोरोना वैक्सीन का टीका-चिकित्सकों व चिकित्साकर्मियों का कहना- टीका पूरी तरह सुरक्षित

घबराहट या दर्द जैसा कुछ नहीं, टीका पूरी तरह सुरक्षित

घबराहट या दर्द जैसा कुछ नहीं, टीका पूरी तरह सुरक्षित

पाली। वर्ष 2020 में आई कोरोना महामारी का अंत करने के लिए शनिवार से देश के साथ जिले में कोरोना वैक्सीन का टीकाकरण शुरू किया गया। इसमें सबसे पहले पाली के चिकित्साकर्मियों को टीका लगाया गया। टीका लगाने के बाद चिकित्साकर्मियों ने अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि उनको टीका लगाने के बाद किसी तरह की कोई तकलीफ नहीं हुई। इस टीके के लगने के बाद वे ऑब्जर्वेशन कक्ष में आधे से पौने घंटे तक रुके। इस बीच उन्होंने हंसी-मजाक करते हुए चार व पानी पीने के साथ नाश्ता भी किया। चिकित्साकर्मियों ने बताया कि टीके को लेकर जो भ्रांतियां लोगों में है। वे सभी निराधार है। टीका पूरी तरह सुरक्षित है।
सबसे पहले लगवाया टीका, नहीं कोई डर
टीका लगवाने के बाद मुझे किसी तरह की एलर्जी या बुखार आदि की समस्या नहीं हुई है। मैं खुद को गौरवान्वित मानता हूं कि सबसे पहले मुझे टीका लगाया गया है। कई लोगों को टीके को लेकर भ्रांतियां थी। उनको भी मॉटिवेट किया है। –डॉ. राजेन्द्र अरोड़ा, पीएमओ, बांगड़ मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय, पाली
थोड़ा सा था असमंजस
टीका लगाने से पहले मन में थोड़ा असमंजस था कि क्या होगा, लेकिन टीका लगने के बाद व टीका लगाते समय किसी तरह की घबराहट या तकलीफ नहीं हुई है। मैं खुद को आधे घंटे बाद भी काफी अच्छा महसूस कर रहा हूं। –डॉ. एचएम चौधरी, एचओडी, मेडिसन विभाग, मेडिकल कॉलेज, पाली
भ्रांतियों को दूर करना था लक्ष्य
टीका मुझे अवश्य लगाना था। यह मैंने पहले ही तय कर लिया था। टीका लगने से मैं खुद को अब अधिक सुरक्षित महसूस कर रहा हूं। टीका लगाने से किसी तरह का कोई साइड इफेक्ट नहीं है। –डॉ. प्रवीण गर्ग, सहायक आचार्य, मेडिकल कॉलेज, पाली
पहले थी थोड़ी घबराहट
टीका लगाने से पहले थोड़ी घबराहट थी कि टीका लगाने के बाद क्या होगा। इसके बाद चिकित्सकों व अधिकारियों को देखा तो खुद भी मन बनाया और टीका लगवा लिया। टीका लगने के बाद कोई परेशानी नहीं हुई। –राजेश सिंघारिया, कार्मिक, बांगड़ अस्पताल कार्यालय, पाली
टीके बाद कोई साइड इफेक्ट नहीं
टीका लगाने से पहले सोचा था कि मैं बीपी का मरीज हूं। सोचा था बीपी बढ़ जाएगी। टीका लगाने के बाद कोई साइड इफेक्ट नहीं हुआ। जो भ्रांति थी, वह भी टीकाकरण के बाद पूरी तरह से दूर हो गई है। –ओमप्रकाश गर्ग, नर्सिंग अधीक्षक, बांगड़ अस्पताल, पाली
गर्व है कि पहले वॉरियर्स हम
मुझे गर्व है कि कोरोना के पहले वॉरियर्स हम है। कोरोना से लड़ाई में आगे रहे। अब वैक्सीनेशन कराने में भी पहले दिन टीका लगवाया। टीका लगाने के बाद किसी तरह का साइड इफेक्ट नहीं है। जो इस जंग को जीतने के लिए जरूरी था। –डॉ. प्रियंका सोनी, सहायक आचार्य, मेडिकल कॉलेज, पाली
पति-पत्नी दोनों ने लगवाया टीका
एएनएम प्रशिक्षण केंद्र पर प्रिंसीपल केसी सैनी के बाद उनकी पत्नी जिस्मा जोन ने टीका लगवाया। वहां का जिला कलक्टर अंशदीप के साथ एसडीएम उत्सव कौशल ने जायजा लिया। इस मौके डिप्टी सीएमएचओ डॉ. विकास मारवाल, डीडीडब्ल्यू के डीपीसी डॉ. विजेन्द्रपाल सिंह, डीपीएम भवानीसिंह, यूपीएम जितेन्द्र परमार, डीएएम प्रवीण राणासरिया, जिला आइइसी समन्वयक नंदलाल शर्मा, डीएनओ विवेकपाल, बीडीओ मोहनलाल चौधरी आदि मौजूद थे। बांगड़ चिकित्सालय में डॉ. रामनिवास कुमावत व डॉ. एसएन स्वर्णकार के सूपरविजन में वैक्सीनेशन किया गया।
अब 18 को लगाएंगे टीका
सरकार की गाइडलाइन के अनुसान कोविड वैक्सीनेशन सप्ताह में चार दिन किया जाएगा। अब टीकाकरण के लिए 18 जनवरी को किया जाएगा। इसके बाद 19, 22, 23, 25, 27, 29 व 30 जनवरी को वैक्सीनेशन के सत्र आयोजित किए जाएंगे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो