scriptपाली : ब्यावर के शातिर कंठी लूट गिरोह का राजफाश, पांच युवक गिरफ्तार, चार वारदातें कबूली | Members of Kanthi robbery gang arrested in Sendra in Pali district | Patrika News

पाली : ब्यावर के शातिर कंठी लूट गिरोह का राजफाश, पांच युवक गिरफ्तार, चार वारदातें कबूली

locationपालीPublished: Nov 26, 2020 07:14:29 am

Submitted by:

Suresh Hemnani

– जिले के सेंदड़ा पुलिस की कार्रवाई- लगातार दूसरे दिन पाली पुलिस की कार्रवाई

पाली : ब्यावर के शातिर कंठी लूट गिरोह का राजफाश, पांच युवक गिरफ्तार, चार वारदातें कबूली

पाली : ब्यावर के शातिर कंठी लूट गिरोह का राजफाश, पांच युवक गिरफ्तार, चार वारदातें कबूली

पाली/रायपुर मारवाड़। राह चलती पैदल वृद्व महिलाओं से रास्ता पूछने के बहाने बात कर कंठी लूटकर ले जाने वाले ब्यावर के शातिर गिरोह का सेंदड़ा पुलिस ने राजफाश करने में कामयाबी हासिल की है। पुलिस ने पांच युवकों को गिरफ्तार किया है। उन्होंने चार वारदातें कबूल कर ली है।
पुलिस अधीक्षक राहुल कोटोकी के अनुसार सेंदड़ा व रायपुर क्षेत्र में कंठी लूट की बढ़ रही वारदातों को लेकर जैतारण सर्किल के थानों की पुलिस को अलर्ट किया था। सेंदड़ा थानाधिकारी प्रेमाराम विश्नोई ने गिरोह का राजफाश करते हुए पांच युवकों को गिरफ्तार किया है। इनमें तीन ब्यावर तो दो ब्यावर के पास के ही गांव के है। उन्होंने कंठी लूट की चार वारदातें कबूल की है। जिनमें दो वारदातें रायपुर व सेंदड़ा हल्के की है जबकि दो वारदातें अजमेर जिले की है।
इनको किया गिरफ्तार
थानाधिकारी विश्नोई ने ब्यावर में दबिश देकर मसूदा रोड निवासी जितेन्द्र साहू पुत्र बाबुलाल तेली, सूरजपोल गेट निवासी करण उर्फ राहुल पुत्र देवा लौहार, रावला बाडिय़ा निवासी राजू रेगर पुत्र मदनलाल रैगर, रावला बाडिय़ा निवासी मनोज, रूपनगर निवासी शौकीन को गिरफ्तार किया है। मनोज व शौकीन को बिराटिया खुर्द कंठी लूट में शामिल होने से उन्हें रायपुर पुलिस को सुपुर्द किया गया है। जबकि शेष तीन आरोपी सेंदड़ा पुलिस गिरफ्त में है।
यह वारदातें कबूली
आरोपियों ने गिरी के नाहरपुरा में 12नवम्बर को नाहरपुरा निवासी नाथीदेवी पत्नी बुधाराम देवासी के गले से कंठी लूटना, बिराटियां खुर्द, अजमेर मांगलियावास पोटास, ब्यावर सदर हल्के से कंठी लूटना भी स्वीकार किया है। ये युवक बाइक पर घूमते थे। रास्ते में जो महिला अकेली मिलती उसे बातो में लगाकर मौका पाकर चाकू से कंठी की डोरी काट कंठी लूटकर ले जाते। इसे ब्यावर में अलग अलग दुकानदारों को बेच देते। जो रुपए मिलते उसे आपस में बाट शराब पार्टी किया करते थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो