scriptयहां ठोकर से उखड़ रही सडक़, एक माह पहले खोदे गड्ढे में धंसा ट्रक | Mini truck overturned by damaged road in Pali city | Patrika News

यहां ठोकर से उखड़ रही सडक़, एक माह पहले खोदे गड्ढे में धंसा ट्रक

locationपालीPublished: Mar 02, 2021 08:23:49 am

Submitted by:

Suresh Hemnani

-आरयूआइडीपी की ओर से किए जा रहे कार्य में बरती जा रही लापरवाही-सडक़ों के निर्माण में घटिया सामग्री का उपयोग

यहां ठोकर से उखड़ रही सडक़, एक माह पहले खोदे गड्ढे में धंसा ट्रक

यहां ठोकर से उखड़ रही सडक़, एक माह पहले खोदे गड्ढे में धंसा ट्रक

पाली। शहर में वर्ष 2016 में विकास का रथ चलाकर नालियां खत्म करने व इसके बाद पानी की 24 घंटे जलापूर्ति करने की योजना शहरवासियों के लिए तकलीफदेह बनी हुई है। यह कार्य करने वाली एजेंसी आरयूआइडीपी सीवरेज व पाइप लाइन डालने में जहां लापरवाही बरत रही है। वहीं कार्य पूर्ण होने पर बनाई जा रही सडक़ें ठोकर में बिखर रही है। शहर के जनता कॉलोनी में एक माह पहले पाइप लाइन डालने व सीवरेज का कार्य किया गया। इसके बाद गड्ढों को पाट दिया गया, लेकिन लापरवाही से। ऐसे ही एक गड्ढे में सोमवार सुबह ईंटों से भरा एक मिनी ट्रक धंस गया। गनीमत रही कि ट्रक पलटा नहीं। चालक को भी चोट नहीं आई। ट्रक यदि दीवार के बजाय सडक़ की तरफ पलटा होता तो वहां से गुजरने वाले उसके नीचे दब भी सकते थे।
गुणवत्ता का नहीं रख रहे ख्याल
बापू नगर विस्तार में सीवरेज व चौबीस घंटे जलापूर्ति की पाइप लाइन का कार्य पूरा होने पर सडक़ों का निर्माण किया गया है, लेकिन उसमें गुणवत्ता का ख्याल नहीं रखा गया है। हालात यह है कि सडक़ के किनारे छोड़ दिए गए है। जहां मिट्टी उड़ रही है। वहीं सडक भी ठोकर मारने पर बिखर रही है। क्षेत्रवासी राजेन्द्रसिंह राजपुरोहित ने बताया कि इस बारे में निर्माण करने वालों से कहा था, लेकिन उन्होंने अनसुना कर दिया।
निर्माण सामग्री नहीं, अधूरा छोड़ा कार्य
वार्ड संख्या 40 में सीवरेज व पाइप लाइन का कार्य किया जा रहा है। अब आरयूआइडीपी के पास आइसी (हौदियां) नहीं है। ऐसे में कार्य को अधूरा छोड़ दिया गया है। लोगों को मजबूरी में उधड़ी सडक़ों पर से गुजरना पड़ रहा है। क्षेत्रवासियों के इस बारे में आरयूआइडीपी के अधिकारियों को बताने पर जवाब मिला, अभी आइसी नहीं आई है। आते ही निर्माण करवाएंगे। हौदियां कब आएगी इसका जवाब उनके पास नहीं है।
पूरा क्षेत्र खुदा हुआ
वार्ड संख्या 40 का पूरा क्षेत्र खुदा हुआ है। आइसी नहीं होने का कहकर काम भी बंद कर दिया है। इस कारण आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसकी जिला कलक्टर से शिकायत भी की है। –पुष्पा किशोर सोमनानी, पार्षद, वार्ड संख्या 40
अधिकारियों को कराया अवगत
जनता कॉलोनी में गलियां व सडक़ें खुदी हुई है। एक माह गुजर चुका है। इस बारे में कई बार एलएण्डटी कम्पनी व आरयूआइडीपी के अधिकारियों को अवगत कराया। कोई सुनवाई नहीं हो रही। –हीना कांतिलाल वैष्णव, पार्षद, वार्ड संख्या 41
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो