scriptमंत्री ने जानकारी लेकर दिए निर्देश | Minister gave instructions after taking information | Patrika News
पाली

मंत्री ने जानकारी लेकर दिए निर्देश

घर-घर औषधी योजना

पालीNov 26, 2021 / 01:23 am

Rajeev

मंत्री ने जानकारी लेकर दिए निर्देश

मंत्री ने जानकारी लेकर दिए निर्देश

पाली . वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री हेमाराम चौधरी ने कहा कि वन विभाग से जुड़े अधिकारी व कर्मचारी विभागीय योजनाओं का लाभ आमजन तक पहुंचाना सुनिश्चित करें। राज्य सरकार ने कोरोना महामारी के खतरों से आमजन को बचाने के लिए घर-घर औषधि योजना की शुरुआत की है। इस योजना में कई जिलों ने उल्लेखनीय प्रगति की है। इसके बेहतर परिणाम सामने आए है। वे गुरुवार शाम सर्किट हाउस में विभागीय अधिकारियों की बैठक में बोल रहे थे। उन्होंने कहा प्रदूषण की समस्या का स्थाई समाधान किया जाएगा। जेडएलडी, ट्रीटमेंट प्लांट प्रगति, एनजीटी के निर्देशों की पालना में होने वाली बैठक के बारे में जानकारी ली। वन मंत्री ने विभागीय अधिकारियों से विभाग की ओर से संचालित योजनाओं, जिले में वन भूमि पर अतिक्रमणों, अवैध माइनिंग की शिकायतों के निवारण को लेकर बात की। वनोपज को संरक्षित करने पर जोर दिया। बैठक में डीएफओ सरथ बाबू, एसीएफ जयदेव सिंह, आरओ प्रदूषण बोर्ड राहुल शर्मा, तहसीलदार सुरेश कुमार आदि मौजूद रहे।

Home / Pali / मंत्री ने जानकारी लेकर दिए निर्देश

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो