scriptविधायक के ट्वीटर अकाउंट से भ्रामक पोस्ट, निशाने पर आए तो बोले- मेरी नहीं सहयोगी की कारस्तानी | Misleading posts from the Twitter account of the Jaitaran MLA | Patrika News

विधायक के ट्वीटर अकाउंट से भ्रामक पोस्ट, निशाने पर आए तो बोले- मेरी नहीं सहयोगी की कारस्तानी

locationपालीPublished: Apr 18, 2021 09:26:17 am

Submitted by:

Suresh Hemnani

-जैतारण विधायक अविनाश गहलोत सोशल मीडिया पर एक भ्रामक पोस्ट को लेकर चर्चा में है

विधायक के ट्वीटर अकाउंट से भ्रामक पोस्ट, निशाने पर आए तो बोले- मेरी नहीं सहयोगी की कारस्तानी

विधायक के ट्वीटर अकाउंट से भ्रामक पोस्ट, निशाने पर आए तो बोले- मेरी नहीं सहयोगी की कारस्तानी

पाली। जिले के जैतारण विधायक अविनाश गहलोत सोशल मीडिया पर एक भ्रामक पोस्ट को लेकर चर्चा में है। गहलोत के ट्वीटर हैंडल से एक पोस्ट की गई, जिसमें राज्य सरकार की कोविड गाइड लाइन पर सवाल उठाए गए हैं। पोस्ट वायरल हुई तो मुख्यमंत्री के ओएसडी ने ट्वीटर पर इसका खंडन किया और विधायक को नसीहत भी दी कि ‘आप जनप्रतिनिधि है। इस महामारी के समय में गलत प्रचार कर जनता को भ्रमित न करें।’
इधर, सोशल मीडिया पर निशाने पर आए विधायक ने अब दोबारा ट्वीट किया कि वे पांच दिन से नवरात्र की पूजा में है। किसी सहयोगी ने उनके अकाउंट से यह ट्वीट कर दिया था। राज्य सरकार की गाइडलाइन सर्वोपरि है।
यों किया तथ्यों से छेड़छाड़
राज्य सरकार की कोविड गाइड लाइन में अंत्येष्टि/अंतिम संस्कार संबंधी कार्यक्रमों में 20 व्यक्तियों के एकत्रित होने की अनुमति रहेगी। विधायक के ट्वीट में इस तथ्य में छेड़छाड़ करते हुए लिखा कि अंतिम संस्कार में 20 लोगों से ज्यादा को अनुमति नहीं होगी तथा अंतिम संस्कार के लिए 4 दिन पूर्व एसडीएम को सूचना देनी अनिवार्य होगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो