पाली. सोजत तहसील के धुरासनी गांव के ग्रामीणों ने शुक्रवार को जिला कलक्टर को ज्ञापन देकर गांव की गोचर भूमि पर किए जा रहे अतिक्रमण को रोकने की मांग की है। ग्रामीणों के अनुसार गांव स्थित राजकीय सिवाय चक जमीन पर कई खसरों में अतिक्रमण किया जा रहा है। कुछ लोगों ने बिना पंचायत की अनुमति जेसीबी से जंगल कटाई शुरू करवा दी। इस बारे में सोजत तहसीलदार को भी सूचना दी, लेकिन कार्रवाई नहीं की गई। इस दौरान सरपंच अरूणा देवी, गुणेशसिंह, नरेन्द्रसिंह, घनश्याम सिंह, जीवराज सिंह, सोहन सिंह, कानसिंह, लुणसिंह आदि मौजूद थे।