Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महाराणा प्रताप की प्रतिमा के लिए जनसहयोग से जुटाएंगे राशि

प्रताप की प्रतिमा के लिए जनसहयोग से जुटाएंगे राशि

2 min read
Google source verification

पाली

image

Rajeev Dave

Apr 07, 2018

maharana pratap news

पाली. महाराणा प्रताप जन्म स्थली विकास समिति के पदाधिकारियों ने शुक्रवार को नगर परिषद सभापति महेन्द्र बोहरा को प्रार्थना-पत्र दिया। इसमें जूनी कचहरी स्थित प्रताप जन्मस्थली प्रांगण में अनुमानित 12 लाख की महाराणा प्रताप की अश्वारूढ़ प्रतिमा स्थापित करने के लिए जनसहयोग से एकत्रित जमा राशि तीन लाख रुपए समिति को देने की मांग की। समिति के सचिव मेवाड़ा चम्पालाल सिसोदिया ने बताया कि समिति के प्रार्थना-पत्र में बताया गया है कि गत कई वर्षों से पाली की जनता, जनप्रतिनिधि एवं समाजसेवी जन्मस्थली प्रांगण में प्रताप की अश्वारूढ़ प्रतिमा लगाने की मांग कर रहे हैं। 16 जून को प्रताप जयंती है। जिस स्थल का चयन प्रतिमा के लिए किया गया है, वह उपयुक्त है व पैनोरेमा का काम इससे प्रभावित नहीं होगा। समिति के अध्यक्ष शैतानसिंह एडवोकेट ने बताया कि कुछ समय पहले प्रतिमा लगाने के लिए लगभग तीन लाख रुपए एकत्रित किए गए, जो नगर परिषद् के पास सुरक्षित है। समिति ने उक्त राशि समिति को आवंटित करने के लिए कहा हैं, ताकि समिति शेष राशि जनसहयोग से एकत्रित कर सके।

अनुभाग को निर्देश जारी

सभापति बोहरा व आयुक्त इन्द्रसिंह राठौड़ ने समिति के पदाधिकारियों की इस मांग पर संबंधित अनुभाग को आवश्यक निर्देश जारी किए। इस मौके पर परिषद् की भवन अनुज्ञा एवं संकर्म समिति के अध्यक्ष सुरेश चौधरी, संयोजक उगमराज सांड, सचिव मेवाड़ा चम्पालाल सिसोदिया, उपाध्यक्ष अनोपसिंह चौहान, सदस्य गौतम यति सहित समिति के कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

अतिक्रमण को रोकने की मांग
पाली. सोजत तहसील के धुरासनी गांव के ग्रामीणों ने शुक्रवार को जिला कलक्टर को ज्ञापन देकर गांव की गोचर भूमि पर किए जा रहे अतिक्रमण को रोकने की मांग की है। ग्रामीणों के अनुसार गांव स्थित राजकीय सिवाय चक जमीन पर कई खसरों में अतिक्रमण किया जा रहा है। कुछ लोगों ने बिना पंचायत की अनुमति जेसीबी से जंगल कटाई शुरू करवा दी। इस बारे में सोजत तहसीलदार को भी सूचना दी, लेकिन कार्रवाई नहीं की गई। इस दौरान सरपंच अरूणा देवी, गुणेशसिंह, नरेन्द्रसिंह, घनश्याम सिंह, जीवराज सिंह, सोहन सिंह, कानसिंह, लुणसिंह आदि मौजूद थे।


बड़ी खबरें

View All

पाली

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग