
,
Monsoon Update : दक्षिण पश्चिमी मानसून ने केरल में धमाकेदार एंट्री कर दी है। देरी से ही सही लेकिन मानसून दस्तक दे चुका है और इसी के साथ राजस्थान में मानसून के आगमन का इंतजार शुरू हो गया है। लेकिन आज की बात करें तो राजस्थान में तापमान 43 डिग्री को पार कर गया है जबकि 15 जिलों का तापमान 40 डिग्री से ऊपर चल रहा है और मौसम विभाग तापमान में 2 डिग्री तक बढ़ोतरी की बात कर रहा है। ऐसे में 45 डिग्री को छू सकता है। उधर, तापमान में बढो़तरी से अचानक गर्मी का जोर भी तेज हो गया है। हालाकि 11 जून से मौसम में बदलाव के संकेत मिल रहे हैं।
कहां कितन तापमान (अधिकतम)
अजमेर---38.8
भीलवाड़ा--40.7
वनस्थली--43.1
अलवर--41.0
जयपुर--39.8
पिलानी--41.1
सीकर--39.0
कोटा--43.0
चित्तौड़गढ़--40.3
डबोक--38.4
बाड़मेर--41.5
जैसलमेर--39.2
जोधपुर सिटी--39.5
फलौदी--41.6
बीकानेर--41.9
चूरू--42.0
श्रीगंगानगर--41.9
धौलपुर--42.3
अंता-बारां--41.7
सवाईमाधोपुर--40.5
करौली--41.9
अभी 6 दिन रहेगा साइक्लोन
मौसम केन्द्र जयपुर के निदेशक आर.एस. शर्मा ने बताया कि मानसून ने केरल में दस्तक दी है और अरब सागर में चक्रवाती तूफान बना हुआ है। साइक्लोन की स्थिति अगले छह दिन तक रह सकती है। ऐसे में राजस्थान में मानसून के प्रवेश को लेकर कुछ कहना जल्दबाजी होगा। साइक्लोन की स्थिति शांत होने के बाद ही कुछ अनुमान लगाया जा सकेगा। बहरहाल सामान्य स्थिति रही तो अगले 20 दिन के भीतर राजस्थान में मानसून की एंट्री हो सकती है।
राजस्थान में किसी भी समय तेज अंधड़
मौसम केन्द्र जयपुर की ताजा जानकारी के अनुसार राजस्थान में किसी भी समय 80 किलोमीटर की रफ्तार से धूलभरी आंधी शुरू हो सकती है। आंधी का जोर सवाई माधोपुर और बारां पर ज्यादा असर दिखाएगा। ऑरेंज अलर्ट जारी कर तेज अंधड़ के साथ बारिश आने की चेतावनी जारी की गई है। उधर, जयपुर शहर, अजमेर, नागौर, टोंक, सीकर, दौसा, भरतपुर, करौली, बूंदी, कोटा, झालावाड़, बारां, धौलपुर, सवाई माधोपुर, बीकानेर, चूरू आदि जिलों में तेज अंधड़ के साथ बारिश हो सकती है।
दो दिन तक आंधी की चेतावनी
मौसम केन्द्र जयपुर की माने तो राजस्थान में चक्रवाती तूफान का असर अभी दिखाई नहीं देगा। लेकिन राजस्थान में जारी आंधी-अंधड़ का दौर अगले दो दिन जारी रह सकता है। आंधी-बारिश की गतिविधियां राजस्थान के उत्तरी भागों में दो दिन तक असर दिखा सकती हैं और इस दौरान अधिकतम 50 किलोमीटर की रफ्तार से आंधी का जोर रहने की संभावना है।
Published on:
08 Jun 2023 07:53 pm
बड़ी खबरें
View Allपाली
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
