scriptMonsoon Update: Orange alert in Western Rajasthan, there will be very heavy rain in the next two days | Monsoon Update: पश्चिमी राजस्थान में ऑरेंट अलर्ट, अगले दो दिन होगी अति भारी बरसात | Patrika News

Monsoon Update: पश्चिमी राजस्थान में ऑरेंट अलर्ट, अगले दो दिन होगी अति भारी बरसात

locationपालीPublished: Sep 18, 2023 03:46:33 pm

Submitted by:

Rakesh Mishra

मारवाड़ में कहावत है कि श्रावण व भादो बरसात के माह है। श्रावण तो सूखा गुजरा, लेकिन कहावत के अनुसार भादो में मेह मेहरबान हो गए।

new_alert_for_heavy_rain_02.jpg
पाली। मारवाड़ में कहावत है कि श्रावण व भादो बरसात के माह है। श्रावण तो सूखा गुजरा, लेकिन कहावत के अनुसार भादो में मेह मेहरबान हो गए। पूर्वी व पश्चिमी राजस्थान में झमाझम बरसात का दौर रविवार को भी जारी रहा। उधर, मौसम केन्द्र ने आने वाले दो दिनों में उदयपुर, पाली, जालोर, बाड़मेर, राजसमंद व डूंगरपुर के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इन क्षेत्रों में मेघ गर्जना के साथ कई जगह पर अति भारी बरसात हो सकती है। पूर्वी राजस्थान के कोटा, उदयपुर, जयपुर, अजमेर व भरतपुर संभाग में सोमवार को कहीं-कहीं अति भारी बरसात की संभावना है। मौसम केन्द्र जयपुर के अनुसार दक्षिण-पूर्व राजस्थान और इससे सटे पश्चिमी मध्य प्रदेश पर निम्न दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। इससे जुड़े चक्रवाती परिसंचरण तंत्र के आने वाले दो दिन में दक्षिण-पश्चिम राजस्थान की ओर बढ़ने की संभावना है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.