scriptयहां मूंग पर आफत बनकर बरसी बारिश की बूंदें, किसान मायूस | Moong crop deteriorated due to rain in Pali | Patrika News

यहां मूंग पर आफत बनकर बरसी बारिश की बूंदें, किसान मायूस

locationपालीPublished: Sep 21, 2020 09:12:38 am

Submitted by:

Suresh Hemnani

– किसान बेहाल, सुनवाई करने वाला कोई नहीं

यहां मूंग पर आफत बनकर बरसी बारिश की बूंदें, किसान मायूस

यहां मूंग पर आफत बनकर बरसी बारिश की बूंदें, किसान मायूस

पाली। शहर सहित आस पास के क्षेत्र में हुई बारिश से किसान खून के आंसू बहाने को मजबूर हो गए हैं। पिछले दिनों हुई बारिश से जहां फसलें चौपट हो गई थी। इस पर किसानों ने मुआवजे की मांग को लेकर प्रदर्शन किया था। रही सही कसर रविवार को गिरादड़ा गांव में आई तेज बारिश ने पूरी कर दी।
दरअसल, खेतों में खड़ी मूंग की फसल काट दी थी। मशीन से काटी गई ये फसल खेतों व लाटों में रखी गई थी। जो बारिश के कारण भीग गई। इससे किसान बेहाल नजर आए। उन्होंने फसल बचाने की कोशिश भी की, लेकिन फिर भी पूरी फसल को नहीं बचा पाए।
किसान हो रहे कंगाल
पहले भी बेमौसम बारिश के कारण फसलें खराब हो गई। अब बारिश से निकाले गए मूंग भी भीगकर खराब हो गए। किसान अपनी जमापूंजी लगाकर खेती करते है, लेकिन खराबे के बाद रोने को मजबूर हो रहे हैं। – थानाराम सीरवी, किसान गुलाबपुरा
खराब हुई मूंग की फसल
पहले भी बारिश के कारण मूंग दागी हो गए थे। अब हुई बारिश में रहे सहे मूंग भी भीग गए, इससे फसल में खराबा हो गया। इससे किसान बर्बाद हो गए है। – दीपसिंह रजपूत, किसान
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो