scriptमां व बेटे ने हौसले से जीती कोरोना की जंग | Mother-son won the battle against Corona in Pali | Patrika News

मां व बेटे ने हौसले से जीती कोरोना की जंग

locationपालीPublished: Jul 09, 2020 08:02:39 pm

Submitted by:

Suresh Hemnani

-विमला देवी व पुत्र विष्णु हुए थे कोरोना संक्रमित-मधुमेह की मरीज होने के बावजूद रखी हिम्मत

मां व बेटे ने हौसले से जीती कोरोना की जंग

मां व बेटे ने हौसले से जीती कोरोना की जंग

पाली। पिछले 22 वर्ष से मैं मधुमेह की मरीज हूं। जब 19 जून को मेरे कोरोना पॉजिटिव आने की सूचना आई तो बेटे विष्णु ने कहा कि घबराने की जरूरत नहीं है। आप ठीक हो जाएंगी, लेकिन सूचना के चंद मिनट बाद पुलिस के आने, बल्लियां लगाने और फिर एम्बुलेंस आने पर मैं डर गई। जब अस्पताल में गई तो काफी डरी हुई थी। इसके बाद 22 को बेटा विष्णु भी कोरोना संक्रमित हो गया। हम दोनों को एक ही वार्ड में रखा गया। उसने वहां हिम्मत बंधाई।
यह कहना है जनता कॉलोनी निवासी विमला देवी का। वे कहती है बेटे के आने के बाद हम दोनों वार्ड में पानी गर्म करके पीते थे। वार्ड के बाहर खाली जगह पर सुबह योगाभ्यास करते थे। हमने बाजार से काढ़ा भी मंगवाया था। वह भी बनाकर पीते थे। इसी का परिणाम यह रहा कि मैं 28 को डिस्चार्ज हुई। बेटा भी ठीक होकर घर लौट आया। आज हम पूरी तरह से स्वस्थ है।
चिकित्सक कहते थे घबराना नहीं
वे व उनका बेटा विष्णु बताते है कि वार्ड में चिकित्सक रोजाना आते थे। नर्सिंकर्मी व चिकित्सक कहते थे घबराने की जरूरत नहीं है। आप दवा समय पर ले। जल्द ठीक होकर घर लौटेंगे। वार्ड में हमे बलून में हवा भरने को भी कहा जाता था। हम सुबह व शाम वॉकिंग भी करते थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो