script

बरसात में बच्चों की मस्ती, देख बड़े भी रहे गए दंग

locationपालीPublished: Aug 03, 2019 09:48:48 pm

Submitted by:

Om Prakash Tailor

rajsthan patrika माउंट लिट्रा जी स्कूल में किड्जी के बच्चों ने मनाया फन-डे, की खूब मस्ती

Mount Littra G school

बरसात में बच्चों की मस्ती, देख बड़े भी रहे गए दंग

पाली। माउन्ट लिट्रा जी स्कूल के परिसर में किड्जी तिलक नगर ब्रांच के बच्चों ने शनिवार को फंडे के रूप में मनाया। इस दौरान बच्चों ने खेलकूद के साथ खूब मस्ती की। माउन्ट लिट्रा जी स्कूल ओर से बच्चों के लिए प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया। नर्सरी जूनियर, केजी सीनियर, केजी स्तर के बच्चों ने प्रतियोगिता में उत्साह से भाग लिया। बच्चों ने प्रतियोगिता में रनिंग, डासिंग, जंपिंग आदि में हिस्सा लिया। इस दौरान बरसात में भी बच्चों नेे डांस किया। प्ले स्टेशन पर गेम्स खेले। दौड़ में प्ले ग्रुप कक्षा में प्रथम वरण्य, द्वितीय इवानी, तृतीय द्रिती, नर्सरी कक्षा में प्रथम मिथवी, द्वितीय चहल, तृतीय गोवन्क, जूनियर के.जी. में प्रथम मितांश, द्वितीय यशा, तृतीय नीवी, सीनियर के.जी. में प्रथम रूद्र, द्वितीय रिधांश, तृतीय रमित विजेता रहे। विद्यालय कि प्रधानाचार्य डॉं. चन्दा गहलोत ने बताया कि कार्यक्रम में बच्चों के लिए गेम्स जोन, फूड जोन और रन फोर फन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में माउन्ट लिट्रा जी स्कूल निदेशिका निर्मला कंवर, नारायणलाल उपाध्याय, किड्जी स्कूल निदेशक प्रदीप सांड, माउन्ट लिट्रा जी स्कूल के
प्रधानाचार्य डॉं. चन्दा गहलोत ने विजेताओं को पदक व प्रमाण पत्र देकर प्रोत्साहित किया। सभी प्रतिभगियों कों प्रमाण पत्र देकर सम्मानित कियागया।

ट्रेंडिंग वीडियो