scriptयहां बातों ही बातों में छिड़ी जंग, समधी भिड़े, तनातनी इतनी बढ़ी की कुल्हाड़ी से कर दी वृद्ध की हत्या | Murder of elderly man of Dudni village of Nana police station in Pali | Patrika News

यहां बातों ही बातों में छिड़ी जंग, समधी भिड़े, तनातनी इतनी बढ़ी की कुल्हाड़ी से कर दी वृद्ध की हत्या

locationपालीPublished: Jun 14, 2019 11:36:00 am

Submitted by:

Suresh Hemnani

– पाली जिले के नाना थाने के दूदनी गांव की घटना

Murder of elderly man of Dudni village of Nana police station in Pali

यहां बातों ही बातों में छिड़ी जंग, समधी भिड़े, तनातनी इतनी बढ़ी की कुल्हाड़ी से कर दी वृद्ध की हत्या

पाली/नाना/बेड़ा। दूदनी गांव में आपसी रंजिश के चलते समधियों में झगड़ा हो गया। इस दौरान कुल्हाड़ी के वार से एक वृद्ध गंभीर घायल हो गया। उसे उपचार के लिए परिजन अस्पताल ले गए। लेकिन बीच रास्ते मौत हो गई। इसे लेकर मृतक के परिजन व रिश्तेदार मुआवजा दिलाने की बात को लेकर बेड़ा अस्पताल के बाहर बैठ गए। आखिरकार समझाइश के बाद पोस्टमार्टम करवाया जा सका। मृतक के पुत्र ने चार जनों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया है।
नाना थाना प्रभारी करणीदान ने बताया कि दूदनी निवासी नारायणराम कालबेलिया की शादी सिरोही निवासी भगाराम कालबेलिया के परिवार में हुई थी। भगाराम रिश्तेदारों के साथ दूदनी पहुंचा। जहां पुरानी रंजिश को लेकर दोनों समधियों में बहस हो गई। मामला मारपीट तक पहुंच गया। भगाराम व अन्य ने लाठी, सरियों व कुल्हाड़ी से अमराराम, नारायण, शारदा, लीला हमला कर दिया। बीच-बचाव करने आए दूदनी निवासी 65 वर्षीय रामाराम पुत्र प्रेमाराम कालबेलिया पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। गंभीर अवस्था में उसे सुमेरपुर अस्पताल ले गए। जहां से उन्हें रेफर किया गया। पालनपुर ले जाते समय बीच रास्ते रामाराम की मौत हो गई।
मुआवजे की मांग
हत्या के बाद परिजन व ग्रामीण शव लेकर बेड़ा अस्पताल के बाहर बैठ गए। वे मुआवजा मिलने के बाद ही पोस्टमार्टम करवाने की बात पर अड़ गए। समाज के लोगों की बैठक बुलाई, लेकिन मामला नहीं सुलझा। इस पर मृतक के पुत्र मीठाराम की रिपोर्ट पर पुलिस ने सिरोही निवासी भगाराम पुत्र पे्रमाराम कालेबिलया, कांतिलाल पुत्र भगाराम कालबेलिया, मोहनराम पुत्र पेमाराम कालबेलिया व भाद्राजून निवासी कालूराम पुत्र भगवानाराम कालबेलिया के खिलाफ उसके पिता रामाराम की हत्या करने का मामला दर्ज कराया। इस दौरान बाली अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बृजेश सोनी, सुमेरपुर वृत्ताधिकारी निशांत भारद्वाज सहित कई अधिकारी उपस्थित रहे।
रंजिश की वजह : मृतक पुत्र की सास को ही भगा ले गया था
पुलिस के अनुसार मृतक अमराराम कालबेलिया अपने बेटे नारायण की सास को भगाकर दूदनी ले आया। इस पर दोनों परिवारों में अनबन हो गई। समझाइश पर भी मामला नहीं सुलझा। भगाराम अपने रिश्तेदारों के साथ पहुंचा, जहां ये घटना हो गई।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो