scriptनैनी बाई का भरा मायरा, भक्ति में लीन हुए श्रद्धालु | Myra full of Naini Bai | Patrika News

नैनी बाई का भरा मायरा, भक्ति में लीन हुए श्रद्धालु

locationपालीPublished: Nov 23, 2021 08:22:08 pm

Submitted by:

Rajeev

जयकारों से गूंज गांव

नैनी बाई का भरा मायरा, भक्ति में लीन हुए श्रद्धालु

नैनी बाई का भरा मायरा, भक्ति में लीन हुए श्रद्धालु

खौड़ . गांव के नरसिंहद्वारा मंदिर में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा में मंगलवार को नैनी बाई का मायरा भरा गया। इस मौके कथा स्थल जयकारों से गूंज उठा। श्रद्धालु भगवान कृष्ण की भक्ति में लीन हो गए। गांव में चली कथा से माहौल आस्था के रंग में रंग गया। कथावाचक संत रामगोपाल महाराज ने बताया कि श्रीमद् भागवत भारतीय वाङ्मय मुकुटमणि है। भगवान शुकदेव की ओर से महाराज परीक्षित को सुनाया गया। भक्ति मार्ग तो मानो सोपान ही है। इससे प्रत्येक व्यक्ति श्लोक में कृष्ण प्रेम की सुगंध है। इस मौके सरपंच दुर्गा दाधिच, रुपेश दाधीच, उपसरपंच मालमसिंह मेड़तिया, जिला परिषद सदस्य दुर्गा सीरवी, जणवा समाज अध्यक्ष समाराम चौधरी, हरिकृष्ण दाधीच, अमृतलाल रेगर, किरणसिंह चौहान, जगदीशचंद्र जोशी आदि मौजूद रहे।
यज्ञ वेदी में दी आहुतियां
देवली कलां . देवली कलां गांव में पाटवा रोड स्थित माता फुला देवी मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के तीसरे दिन बावरी समाजबन्धुओ ने जोड़ें से मंत्रोच्चार के साथ यज्ञ में आहुतियां दी। भगवान से विश्वकल्याण की प्रार्थना की। महोत्सव को लेकर गांव में मेले सा माहौल हो गया है। मंदिर परिसर के पास हाट बाजार सज गया है। जहां बच्चे झूलों का आनन्द ले रहे तो ग्रामीण खरीदारी का। महोत्सव में मंगलवार को बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे और महोत्सव के धार्मिक अनुष्ठानों में सहभागिता निभाई।
भजन गाकर करेंगे आराधना
महोत्सव में बुधवार को भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा। जिसमें गायकों के साथ ग्रामीण भजन गाकर माता की आराधना करेंगे। भजन संध्या में अनिल नागौरी, मोहित राज अटबड़ा, पिंकी भाट आदि भजन पेश करेंगे। भजन संध्या में मंच संचालक अनिल कुमार मारवाड़ इसके साथ ही राजू पण्डित व राहुल राजस्थानी सहित प्रकाश राठौड़ आदि प्रस्तुतियां देंगे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो