scriptNikay Chunav : कल रवाना होंगे मतदान दल, तैयारियां पूरी | Nagar Nikay Chunav 2019 In Pali Rajasthan | Patrika News

Nikay Chunav : कल रवाना होंगे मतदान दल, तैयारियां पूरी

locationपालीPublished: Nov 14, 2019 03:49:05 pm

Submitted by:

Suresh Hemnani

-पाली नगर परिषद व सुमेरपुर नगर पालिका चुनाव का 16 नवम्बर को होगा मतदान
Nagar Nikay Chunav 2019 :

Nikay Chunav : कल रवाना होंगे मतदान दल, तैयारियां पूरी

Nikay Chunav : कल रवाना होंगे मतदान दल, तैयारियां पूरी

पाली। Nagar Nikay Chunav 2019 : नगर निकाय चुनाव की तैयारियों को लगभग अंतिम रूप दे दिया गया है। पाली नगर परिषद क्षेत्र व सुमेरपुर के लिए मतदान में उपयोग ली जाने वाली इवीएम भी तैयार कर ली गई है। चुनाव के लिए मतदान दल शुक्रवार को रवाना होंगे।
जिला निर्वाचन अधिकारी दिनेशचन्द जैन ने बताया कि नगर परिषद पाली क्षेत्र के वार्ड सदस्यों के चुनाव में मतदान के लिए बांगड महाविद्यालय में ईवीएम मशीन तैयार कर ली गई है। इस प्रकार सुमेरपुर नगर पालिका के 35 वार्ड में चुनाव के लिए सुमेरपुर कॉलेज में ईवीएम तैयार की गई है। नगर पालिका चुनाव में ईवीएम पर प्रत्याशी का नाम एवं चुनाव चिह्न अंकित रहेगा एवं वीवीपेट का इस्तेमाल नहीं होगा। नगर परिषद पाली के लिए कंट्रोल व बैलेट यूनिट तथा सुमेरपुर के लिए कंट्रोल व बैलेट यूनिट उपयोग में ली जाएगी जिनका द्वितीय रेण्डमाईजेशन कर लिया गया है। मतदान सामग्री एवं ईवीएम वितरण, मतदान दलों को द्वितीय प्रशिक्षण, डाकमत एवं मतदान दलों की रवानगी 15 नवम्बर को होगी।
आचार संहिता का पालन करें
जिला निर्वाचन अधिकारी जैन ने राजनीतिक दल एवं प्रत्याशी को नगर पालिका आम चुनाव 2019 में आदर्श आचार संहिता की पालना करने की हिदायत दी है। मतदान के दिन और उसके 48 घंटों के दौरान सार्वजनिक सभा कराना, चुनाव में विघ्न डालना, मतदान केन्द्र व उसके 100 मीटर की परिधि के अंदर विच्छखल आचरण करना, चुनाव कार्य में बाधा, मतदाताओं को शराब वितरित व रिश्वत देना आचार संहिता का उल्लंघन माना जाएगा।
राठौड़ चुनाव पर्यवेक्षक नियुक्त
नगर पालिका आम चुनाव 2019 के लिए देवस्थान विभाग के संयुक्त शासन सचिव अजय सिंह राठौड़ को पाली जिले में चुनाव पर्यवेक्षक लगाया गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी दिनेश चन्द्र जैन ने लेखाधिकारी राकेश गोयल को पर्यवेक्षक के साथ लाइजिंग अधिकारी नियुक्त किया है। इसके अतिरिक्त नगर परिषद पाली के लिए नगर परिषद के कनिष्ठ अभियन्ता कृष्ण मुरारी शर्मा तथा नगर पालिका सुमेरपुर के लिए सहायक अभियंता नारायण दान आढा को विज्ञ अधिकारी लगाया गया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो