पाली

निकाय चुनाव को लेकर पाली व सुमेरपुर में सुरक्षा के कड़े प्रबंध, 1200 पुलिसकर्मी करेंगे ड्यूटी

-हर बूथ पर दो पुलिसकर्मी, संवेदनशील बूथ पर चार जवान होंगे तैनात
Nagra Nikay Chunav 2019 :

पालीNov 14, 2019 / 04:03 pm

Suresh Hemnani

निकाय चुनाव को लेकर पाली व सुमेरपुर में सुरक्षा के कड़े प्रबंध, 1200 पुलिसकर्मी करेंगे ड्यूटी

पाली। Nagra Nikay Chunav 2019 : नगर निकाय चुनाव को लेकर पुलिस ने सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए है। पाली व सुमेरपुर नगर निकाय में शांतिपूर्ण मतदान प्रक्रिया के लिए 1200 सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं। पाली शहर के संवेदनशील 24 पोलिंग बूथ और सुमेरपुर में 6 मतदान केंद्र पर सुरक्षा के अतिरिक्त प्रबंध किए गए है। मोबाइल पार्टी व रिजर्व जाप्ता टीम को गुरुवार शाम 4 बजे एसपी आनंद शर्मा पुलिस लाइन में ब्रिफ कर रवाना करेंगे।
पाली में आठ सौ व सुमेरपुर में चार पुलिसकर्मी तैनात
पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा के अनुसार पाली में 154 बूथ है, जबकि सुमेरपुर में 35 बूथ है। हर बूथ पर 2-2 पुलिसकर्मी तैनात किए गए है। इनकी निगरानी व सुपरविजन के लिए 18 मोबाइल पार्टी गठित किए गए है। हर मोबाइल पार्टी के अधीन 10 बूथ दिए गए है। संवदेनशील मतदान केंद्र पर चार पुलिसकर्मियों का अतिरिक्त जाप्ता रहेगा। पाली शहर में नगर परिषद चुनाव में कुल 800 पुलिसकर्मी व सुमेरपुर में 400 पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे।
दो एएसपी संभालेंगे व्यवस्था
पाली नगर परिषद में एएसपी रामेश्वरलाल व सुमेरपुर नगर पालिका क्षेत्र में बाली एएसपी ब्रजेश सोनी को सीनियर सुपरविज अधिकारी नियुक्त किया गया है। चुनाव प्रकिया के लिए भीलवाड़ा से 50 पुलिसकर्मी जिले में आए है, जबकि आरएसी की एक कंपनी व मेवाड़ भील कोर की एक कंपनी भी जिले में पहुंची है। इसके अलावा होमगार्ड के 190 जवान भी चुनाव में सुरक्षा बंदोबस्त में लगाए गए है।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.