scriptVIDEO : मतदान आज : पाली व सुमेरपुर के 1 लाख 90 हजार मतदाता दबाएंगे इवीएम का बटन, चुनेंगे शहरी सरकार | Nagar Nikay Chunav 2019 In Pali Rajasthan | Patrika News

VIDEO : मतदान आज : पाली व सुमेरपुर के 1 लाख 90 हजार मतदाता दबाएंगे इवीएम का बटन, चुनेंगे शहरी सरकार

locationपालीPublished: Nov 16, 2019 07:47:37 am

Submitted by:

Suresh Hemnani

नगर निकाय चुनाव 2019 : Nagar Nikay Chunav 2019 :

VIDEO : मतदान आज : पाली व सुमेरपुर के 1 लाख 90 हजार मतदाता दबाएंगे इवीएम का बटन, चुनेंगे शहरी सरकार

VIDEO : मतदान आज : पाली व सुमेरपुर के 1 लाख 90 हजार मतदाता दबाएंगे इवीएम का बटन, चुनेंगे शहरी सरकार

पाली नगर परिषद
-कुल मतदान केन्द्र : 154
-कुल मतदाता : 1 लाख 63 हजार 236
-महिला मतदाता: 78 हजार 919
-पुरुष मतदाता : 84 हजार 314
-थर्ड जेंडर : 3

सुमेरपुर नगरपालिका
-कुल मतदान केन्द्र : 35
-कुल मतदाता: 26 हजार 824
-महिला मतदाता: 12 हजार 978
-पुरुष मतदाता: 13 हजार 843
-थर्ड जेंडर : 3
पाली। Nagar Nikay Chunav 2019 : नगर परिषद पाली और नगर पालिका सुमेरपुर के मतदाता शनिवार को शहरी सरकार पर मोहर लगाएंगे। पाली नगर परिषद में 65 तथा सुमेरपुर के 35 वार्ड सदस्यों के भाग्य का फैसला मतदाता इवीएम का बटन दबाकर करेंगे। पाली में एक लाख 63 हजार 236 तथा सुमेरपुर में 26 हजार 824 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग कर शहरी सरकार के गठन में अपनी सहभागिता निभा सकेंगे। नगर निकाय चुनाव को लेकर शुक्रवार को सभी तैयारियां पूरी कर ली गई। पाली में 154 तथा सुमेरपुर में 35 मतदान केन्द्रों पर मतदान दलों ने मतदान की सभी तैयारियों को अंतिम रूप दिया।
नगर पालिका आमचुनाव को लेकर शनिवार को जिला मुख्यालय स्थित बांगड़ कॉलेज में मतदान दलों को अंतिम प्रशिक्षण देकर मतदान सामग्री के साथ रवाना किया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलक्टर दिनेशचन्द जैन ने मतदानदलों से पूरी निष्ठा, सतर्कता एवं निष्पक्षता मतदान कराने के निर्देश दिए। उन्होंने मतदान दलों को स्पष्ट हिदायत दी कि वे किसी का भी आतिथ्य स्वीकार नहीं करें। दिव्यांग मतदाताओं के लिए मतदान केन्द्र पर व्हील चेयर एवं वोलिंटीयर्स की व्यवस्था पुख्ता करने के निर्देश दिए।
सुबह 7 से शाम 5 बजे तक होगा मतदान
मतदान प्रात: 7 से सांय 5 बजे तक चलेगा। मतदान से पूर्व प्रात: 6:30 बजे मॉकपोल पोलिंग एजेन्ट के समक्ष किया जाएगा। मॉकपोल करने के पश्चात मशीन को क्लीयर करना आवश्यक है। कोई इवीएम खराबी के कारण बदली जाती है तो उसमें भी एक-एक वोट का मॉकपोलिंग किया जाएगा। खराब मशीन को सील किया जाएगा।
वृद्धजन-गृभवर्ती महिला मतदाता से रखें सहानुभूति
मतदान के दौरान वृद्ध एवं गर्भवती महिलाओं को पहले मतदान कराने की व्यवस्था करने की हिदायत दी गई है। इसमें साफ कहा गया है कि किसी प्रकार का पक्षपात नहीं हो। जिला निर्वाचन अधिकारी ने शाम 5 बजे तक मतदान केन्द्र में उपस्थित सभी मतदाताओं के मतदान कराने की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। मतदान के दौरान दल के सदस्य एवं अन्य व्यक्तियों को केन्द्र परिसर में राजनीति विचार विमर्श की अनुमति नहीं होगी।
चुनाव पर्यवेक्षक से कर सकते हैं शिकायत
नगर पालिका आम चुनाव 2019 के लिए राज्य निर्वाचन आयोग ने पाली जिले में अजयसिंह राठौड़ को पर्यवेक्षक नियुक्त किया है। रिटर्निंग अधिकारी रोहिताश्वसिंह तोमर ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग ने जिले में राजस्थान प्रशासनिक सेवा के अधिकारी देवस्थान विभाग के संयुक्त शासन सचिव राठौड़ को कोई भी व्यक्ति चुनाव संबंधी शिकायत के लिए व्यक्तिगत या दूरभाष पर 9414350377 अथवा टेलीफोन नंबर 02932-284052 पर सम्पर्क किया जा सकता है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो