VIDEO : Nikay Chunav 2021 : जिले के सात निकायों में हो रहा चुनाव, मतदाताओं में उत्साह
-195 वार्ड सदस्यों के लिए हो रहा है चुनाव
-1 लाख 31 हजार 604 मतदाता
पाली। जिले की सात नगर पालिकाओं में गुरुवार सुबह 8 बजे से मतदान शुरू हो गया है। 195 वार्डों में वार्ड सदस्यों के भाग्य का फैसला करने के लिए एक लाख 31 हजार 604 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग उत्साह से कर रहे हैं। मतदान केन्द्र के अंदर व बाहर सुरक्षा व्यवस्था भी कड़ी की गई है। मतदान शाम 5 बजे तक मतदान होगा, जबकि मतगणना 31 जनवरी को प्रात: 9 बजे से होगी।
7 फरवरी को होगा अध्यक्ष पद का चुनाव
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि अध्यक्ष के लिए 1 फरवरी को लोक सूचना जारी होगी। नामांकन पत्र 2 फरवरी अपराह्व 3 बजे तक प्रस्तुत किए जा सकेंगे। नामांकन पत्रों की संवीक्षा 3 फरवरी को होगी, जबकि 4 फरवरी को अपराह्व 3.00 बजे तक अभ्यर्थिता वापिस ली जा सकेगी। चुनाव चिन्हों का आवंटन 4 फरवरी को अभ्यर्थिता वापस लेने के तुरंत बाद किया जाएगा। अध्यक्ष के लिए मतदान 7 फरवरी को प्रात: 10 बजे से अपराह्न 2 बजे तक होगा, जबकि मतगणना मतदान समाप्ति के तुरन्त बाद होगी। इसी तरह उपाध्यक्ष के लिए निर्वाचन 8 फरवरी को होगा।
निकाय चुनाव के लिए पर्यवेक्षक नियुक्त
जिले की सात नगर पालिकाओं में हो रहे मतदान के लिए चुनाव आयोग ने दो पर्यवेक्षक नियुक्त किए हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी अंश दीप ने बताया कि नगर पालिका सोजत एवं जैतारण के लिए सोनलाल शर्मा (मो. 9828146711) तथा नगर पालिका सादड़ी, बाली, तखतगढ़, रानीखुर्द एवं फालना स्टेशन के लिए नखतदान बाहरठ (मो. 9414493111) को नियुक्त किया है। चुनाव संबंधी किसी भी प्रकार की शिकायत इनके मोबाइल नम्बरों या व्यक्तिश: की जा सकती है। वे सर्किट हाउस में ठहरे हैं। इनके लाइजिन अधिकारी डिस्कॉम के तकनीकी सहायक डीके शर्मा है।
अब पाइए अपने शहर ( Pali News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज