scriptजनता की नहीं सून रहे जिम्मेदार, मुख्य सडक़ छोड़ गलियों में बना रहे सडक़ | nagar parisad pali | Patrika News

जनता की नहीं सून रहे जिम्मेदार, मुख्य सडक़ छोड़ गलियों में बना रहे सडक़

locationपालीPublished: Nov 24, 2019 09:52:55 pm

Submitted by:

Om Prakash Tailor

शहर के सुंदर नगर का मामला

जनता की नहीं सून रहे जिम्मेदार, मुख्य सडक़ छोड़ गलियों में बना रहे सडक़

जनता की नहीं सून रहे जिम्मेदार, मुख्य सडक़ छोड़ गलियों में बना रहे सडक़

पाली। शहर के सुंदर नगर की दो मुख्य सडक़ें सालों से खस्ताहाल है। लेकिन उन्हें
बनाकर आमजन को राहत देने की अपेक्षा जिम्मेदारी गलियों में सीसी सडक़
बनवा रहे है। इसको लेकर क्षेत्रवासियों में रोष है। उनका कहना है कि
मुख्य सडक़ बनाने की अपेक्षा पहले गलियों में सीसी सडक़ का निर्माण
करवाया जा रहा है। जबकि उन गलियों की अपेक्षा मुख्य सडक़ पर यातायात
ज्यादा रहता है।शहर का सुंदर नगर नाम का सुंदर नगर है। मोहल्ले की अधिकतर
गलियों में आज भी पक्की सडक़ों व नालियों का अभाव है। मोहल्ले की मुख्य
सडक़ सहित कई गलियों में सीवर व 24 घंटे पेयजल पाइप लाइन बिछाने का कार्य
हुआ। उसके बार आरयूआईडीप एलएण्डटी के जरिए सीसी सडक़ बनवा रही है लेकिन
स्थिति यह है कि चुंगी नाके से सुंदर नगर की तरफ जाने वाली मुख्य सडक़
सहित इन्दिरा कॉलोनी की तरफ जाने वाली सडक़ खस्ताहाल पड़ी है ओर
आरयूआईडीपी गलियों में सीसी सडक़ बनवा रहे है। ऐसे में क्षेत्रवासियों का
कहना है कि मुख्य सडक़ का निर्माण हो तो राहत मिले।पहले
डब्ल्यूबीएम ओर अब बना रहे सीसी
सुंदर नगर में जिस गली में अभी सीसी सडक़ का निर्माण हो रहा है। वहां
करीब दो-तीन माह पहले डब्ल्यूबीएम सडक़ का निर्माण हो रखा था। अब वहा
सीसी सडक़ का निर्माण करवाया जा रहा है। जबकि मुख्य सडक़ें अभी भी
क्षतिग्रस्त पड़ी है।
– शहाबुद्दीन बागवान, क्षेत्रवासी
मुख्य सडक़ बने तो मिले राहत
सुंदर नगर की मुख्य सडक़ का निर्माण हो तो राहत मिले। इसके निर्माण को
लेकर पूर्व में भी कई बार मांग कर चुके है लेकिन अभी तक राहत नहीं मिली।
– किरणकुमार लखेरा, क्षेत्रवासी
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो