scriptयह हैं हमारी नगर परिषद टीम पहुंची तो याद आई टॉयलेट की सफाई | nagar parisad pali | Patrika News

यह हैं हमारी नगर परिषद टीम पहुंची तो याद आई टॉयलेट की सफाई

locationपालीPublished: Dec 04, 2019 10:29:07 pm

Submitted by:

Om Prakash Tailor

टीम अगले दो-तीन दिन तक रहेगी शहर में

यह हैं हमारी नगर परिषद टीम पहुंची तो याद आई टॉयलेट की सफाई

यह हैं हमारी नगर परिषद टीम पहुंची तो याद आई टॉयलेट की सफाई

पाली। खुले में शौच पर पाली शहर में कितना नियंत्रण हो सका है तथा शहरी क्षेत्र
में बने टॉयलेट व सावर्जनिक शौचालयों की सफाई व्यवस्था कैसी है। यह
जांचने बुधवार को नई दिल्ली से टीम पहुंची। इसकी खबर नगर परिषद
अधिकारियों को लगी तो उन्होंने आनन-फानन में कार्मिकों को सावर्जनिक
मूत्रालयों की सफाई करवाई। जिससे की टीम रिपोर्ट अच्छी बनाकर भेजे ओर
पाली को ओडीएफ प्लस प्लस मिल सके।
दिल्ली से क्वालिटी कंट्रोल ऑफ इंडिया टीम बुधवार को पहुंची। टीम ने शहर
के सावर्जनिक शौचालय की साफ-सफाई व्यवस्था को जांचा। इसके साथ ही
सावर्जनिक मूत्रालयों की साफ-सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। टीम ने शहर की
बांगड़ स्कूल में बने शौचालयों की साफ-सफाई की व्यवस्था भी जांची। इसके
साथ ही टीम ने मंडिया रोड पर बने सिटी सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट में गंदे
पानी के ट्रीट होने की व्यवस्था भी देखी। टीम अगले दो-तीन दिन तक पाली
में रहेगी। नई दिल्ली से मिलने वाली लोकेशन के आधार पर टीम मौके पर पहुंच
उस स्थान की साफ-सफाई व्यवस्था देखती है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो