scriptVIDEO : पाली में केक काटकर नवजात बालिकाओं का मनाया जन्मोत्सव, बेटी-बचाओ-बेटी पढ़ाओ का दिया संदेश | National Girl Day celebrated in Nagar parishad of Pali Rajasthan | Patrika News

VIDEO : पाली में केक काटकर नवजात बालिकाओं का मनाया जन्मोत्सव, बेटी-बचाओ-बेटी पढ़ाओ का दिया संदेश

locationपालीPublished: Jan 24, 2020 06:34:17 pm

Submitted by:

Suresh Hemnani

National Girl Day : राष्ट्रीय बालिका दिवस : पाली के नगर परिषद ऑडिटोरियम हॉल में आयोजित हुआ कार्यक्रम

VIDEO : पाली में केक काटकर नवजात बालिकाओं का मनाया जन्मोत्सव, बेटी-बचाओ-बेटी पढ़ाओ का दिया संदेश

VIDEO : पाली में केक काटकर नवजात बालिकाओं का मनाया जन्मोत्सव, बेटी-बचाओ-बेटी पढ़ाओ का दिया संदेश

पाली। राष्ट्रीय बालिका दिवस पर शुक्रवार को नगर परिषद ऑडिटोरियम हॉल में जिला प्रशासन एवं महिला अधिकारिता विभाग की ओर से ‘बेटी बचाओ बेटी पढाओ’ योजना के तहत कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मुख्य अतिथि प्रदीप बोरड़ आयुक्त उच्च शिक्षा विभाग जयपुर व जिला कलक्टर दिनेशचंद्र जैन की उपस्थिति में 25 नवजात बालिकाओं का जन्मदिन केक काट कर मनाया गया। इस दौरान माहौल देखने लायक था पूरा हॉल हेप्पी बर्ड-डे टू यू से गूंज उठाया। उसके बाद अतिथियों ने शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट अंक लाने वाली बेटियों व शिक्षा के बूते उच्च पद पर ग्रहण करने वाली बेटियों को भी सम्मानित किया तो उनके चेहरे खुशी से चमक उठे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिला कलक्टर जैन ने कहा कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के तहत जिले की सभी उपस्वास्थ्य केन्द्रों को 2500 डिलेवरी किट एवं 2500 बेबी किट वितरित किए जाएंगे। जिससे संस्थागत प्रसव के समय जच्चा व बच्चा को किसी प्रकार का संक्रमण न हो। साथ ही उन्होंने शैक्षणिक क्षेत्र में शुरू किए गए पायलट प्रोजेक्ट सोजत ब्लॉक के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदीप बोरड़ आयुक्त उच्च शिक्षा विभाग जयपुर ने कहा कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना में पाली जिले में किए जा रहे नवाचारों की सराहना की। उन्होंने होम्योपैथी के बारे में 500 आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आशा सहयोगिनी एवं एएनएम को प्रशिक्षित किया। मंच संचालन आशा मूदंडा ने किया।
कार्यक्रम में महिला अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक भागीरथ चौधरी, बेटी बचाओ, बेटी पढाओ ब्रांड एम्बसेडर पंकज मूदंडा, राजकमल पारीक, डॉ.के.एम.शर्मा, डॉ.के.सी.सैनी, पारस भाटी अंजाना, सरस्वती बुन्देल, डिप्टी सीएमएचओ विकास मारवाल, जिला शिक्षा अधिकारी विनोद शर्मा, पार्षद मोटू भाई आदि ने भाग लिया।
सर्वाधिक प्रसव करवाने पर सम्मानित
कार्यक्रम में जिले की सर्वाधिक संस्थागत प्रसव वाले पांच उप स्वास्थ्य केन्द्रों को सम्मानित किया गया। जिसमे गुड़ा पृथ्वीराज (देसूरी), कुलथाना (रोहट), कोट सोलंकियान (देसूरी), भांवरी (पाली), बिठुड़ा (सुमेरपुर) उपस्वास्थ्य केन्द्रों की एएनएम को सम्मानित किया गया।
सर्वाधिक लिंगानुपात पर किया सम्मानित
कार्यक्रम में प्रत्येक ब्लॉक से सर्वाधिक बाल लिंगानुपात वाली एक ग्राम पंचायत को सम्मानित किया गया। जिसमे जैतारण में बलाड़ा, रोहट में खारड़ा, बाली में चामुण्डेरी, रानी में जवाली, सोजत में राजोला कलां, पाली में मणिहारी, मारवाड़ जंक्शन में जोजावर, रायपुर में बर, देसूरी में पनोता, सुमेरपुर में साण्डेराव को सम्मानित किया गया। जिसमे संबंधित ग्राम पंचायत के ग्राम विकास अधिकारी को प्रमाण पत्र व मेडल देकर सम्मानित किया।
प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन पर सम्मानित
राजस्थान प्रशासनिक सेवा से मधुलिका सेवर को सम्मानित किया गया। नवजीवन योजना में अध्ययन कर कक्षा 10वीं में सर्वाधिक अंक लाने वाली सुनिता पुत्री पांचाराम सांसी को सम्मानित किया। राष्ट्रीय बालिका सप्ताह में रंगोली, पोस्टर, पेंटिग, मेंहदी प्रतियोगिता में भाग लेने वाली दीपिका बाफना, लक्षिता राठौड़, रिया तनवानी, जागृति गेहलोत, व्रतिका, निधि, आशा राजपुरोहित, श्रेया, अनमोल सेन, नीतूू, गुड्डू, अफसाना, पुष्पा को जिला कलेक्टर एवं आयुक्त ने सम्मानित किया।
केक काट मनाया जन्मदिन
कार्यक्रम में 25 नवजात बालिकाओं का केक काटकर जन्मदिन मनाया गया। नवजात बालिकाओं के परिजनों को वॉकर देकर व उनकी माताओं को पीली ओढऩी ओढ़ाकर बहुमान किया गया। इस दौरान अभिलाशा त्रिपाठी ने कविता पाठ व रेणु कंवर ने बेटियो के शिक्षा एवं उनके महत्व के बारे में बताया गया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो