scriptबालिकाओं के लिए प्रेरणा बनी पाली की सुमित्रा | National Girl's Day Special story in pali Rajasthan | Patrika News

बालिकाओं के लिए प्रेरणा बनी पाली की सुमित्रा

locationपालीPublished: Jan 24, 2020 04:27:25 pm

Submitted by:

Suresh Hemnani

National Girl’s Day Special : राष्ट्रीय बालिका दिवस विशेष : दो बार राष्ट्रीय स्तर पर ऊंची कूद में बनाया दबदबा

बालिकाओं के लिए प्रेरणा बनी पाली की सुमित्रा

बालिकाओं के लिए प्रेरणा बनी पाली की सुमित्रा

पाली/पावा। National Girl’s Day Special : जिले के तखतगढ़ कस्बे के महावीर बस्ती निवासी सुमित्रा वैष्णव आज हर बालिका के लिए प्रेरणा बन चुकी है। खेलों से दूरी रखने वाली बालिकाओं की झिझक तोडकऱ दो बार राष्ट्रीय स्तर पर सुमित्रा जीत का परचम फहरा चुकी है।
वर्तमान में सुमित्रा स्नातक में प्रथम वर्ष में अध्ययन कर रही है। तखतगढ़ कस्बे के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी कमला देवी की लाडली एवं मंदिर के पुजारी गोपालदास की बिटिया सुमित्रा ने राय गांधी विद्यालय में अध्ययन के दौरान 2013-14 एवं 2014-15 विद्या भारती के अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान के खेलों में एथलेटिक्स में ऊंची कूद में अपना दबदबा कायम किया। सुमित्रा ने कस्बे के संघवी मंगीबाई राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में कक्षा 12वीं में भी 75.20 प्रतिशत हासिल कर तखतगढ़ का नाम रोशन किया है।
पालिका ने बनाया ए बेसेडर
नगरपालिका ने भी स्वच्छता को लेकर सुमित्रा को ब्रांड ए बेसेडर बनाया है। वे नगर के कार्यक्रमों में भी हमेशा आगे रहती है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो