पाली

VIDEO : राष्ट्रीय सडक़ सुरक्षा माह का यातायात पुलिस व परिवहन विभाग ने किया आगाज, वाहन रैली निकाली

– पाली के कलक्ट्रेट से रवाना हुई वाहन रैली को जिला कलक्टर अंशदीप ने दिखाई हरी झंडी

पालीJan 18, 2021 / 06:34 pm

Suresh Hemnani

VIDEO : राष्ट्रीय सडक़ सुरक्षा माह का यातायात पुलिस व परिवहन विभाग ने किया आगाज, वाहन रैली निकाली

पाली। राष्ट्रीय सडक़ सुरक्षा माह का सोमवार को जिला कलक्टर अंशदीप ने शुभारंभ करते हुए जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इससे पूर्व सडक़ सुरक्षा की शपथ भी दिलाई और इस अभियान के तहत मास्क का भी विमोचन किया गया। इसके बाद यातायात पुलिस, परिवहन विभाग व एलएनटी के कर्मचारी की ओर से वाहन रैली निकाली गई। रैली में सडक़ सुरक्षा के प्रति आमजन को जागरूक करने के प्रति तख्तियां लगी हुई थी।
रैली कलक्ट्रेट से रवाना होते हुए अहिंसा सर्कल, सूरजपोल चौराहा, अंबेडकर सर्किल, गांधी मूर्ति व रेलवे स्टेशन चौराहा होते हुए पुन: कलक्ट्रेट पर आकर संपन्न हुई। इससे पहले जिला कलक्टर ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया एवं मौजूद आमजन को भी कहा कि यातायात नियमों का पालन कराने के साथ वाहन चलाते समय सीट बेल्ट लगाने, हेलमेट पहनने और अपनी निर्धारित गति के अनुसार वाहन चलाने आदि बातों को लेकर उन्होंने लोगों से अपील भी की।
इस मौके पर परिवहन अधिकारी प्रवीणा चारण, सिटी सीओ निशांत भारद्वाज, यातायात प्रभारी निरमा विश्नोई, शिक्षा विभाग के निर्देशक सोहन भाटी, बांगड़ स्कूल के प्राचार्य बसंत कुमार परिहार सहित एलएनटी के अधिकारी मौजूद रहे।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.