पाली की चिकित्सा सेवा में नई शुरुआत
पालीPublished: Nov 13, 2022 03:58:06 pm
पाली में सुपर स्पेशलिटी सेवाओं की शुरुआत
गेस्ट्रोलॉजिस्ट व कार्डियोथोरेंसिक ने पदभार किया ग्रहण
पेट व हृदय के रोगियों का पाली में होगा उपचार


पाली की चिकित्सा सेवा में नई शुरुआत
पाली। पाली के जिला अस्पताल बांगड़ चिकित्सालय के मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल बनने के बाद अब सुपर स्पेशलिटी सेवाओं की शुरुआत हो गई। बांगड़ चिकित्सालय में सुपर स्पेशलिटी के तहत नियुक्त गेस्ट्रोलॉजी व कार्डियोथोरेंसिक सर्जन ने पदभार ग्रहण कर लिया। इनकी नियुक्ति के कारण अब पेट की बीमारियों से ग्रसित मरीजों के साथ हृदय व फेफड़ों की सर्जरी के लिए मरीजों को पाली से बाहर जोधपुर या अन्य शहरों में नहीं जाना होगा। गेस्ट्रोलॉजी के सुपर स्पेशलिस्ट के तहत डॉ. रविन्द्रपाल जैतावत व कार्डियोथोरेंसिक सर्जन के रूप में डॉ. देवाराम ने पदभार ग्रहण किया है। अब सुपर स्पेशलिटी के तहत कार्डियोलॉजिस्ट, न्यूरोलॉजिस्ट व यूरोलॉजिस्ट के आने का इंतजार है। इनकी भी नियुक्ति के आदेश हो चुके है।