scriptअब यहां होगी पर्याप्त जलापूर्ति, बिछेगी नई पाइप लाइन | New pipeline will be laid in Raipur town of Pali district | Patrika News
पाली

अब यहां होगी पर्याप्त जलापूर्ति, बिछेगी नई पाइप लाइन

– मुख्यमंत्री ने जारी की वित्तीय स्वीकृति
New pipe line will be laid in raipur : – पाली जिले के रायपुर कस्बे में पांच करोड़ की लागत से बिछाई जाएगी नई पाइप लाइन

पालीSep 07, 2019 / 06:56 pm

Suresh Hemnani

अब यहां होगी पर्याप्त जलापूर्ति, बिछेगी नई पाइप लाइन

अब यहां होगी पर्याप्त जलापूर्ति, बिछेगी नई पाइप लाइन

पाली/रायपुर मारवाड़। जिले के रायपुर कस्बे में पिछले दो साल से कागजी फेर में अटकी कस्बे की पाइप लाइन योजना पर आखिरकार मंजूरी की मोहर लग गई है। मुख्यमंत्री ने इस योजना के लिए पांच करोड़ की वित्तीय स्वीकृति जारी कर दी है। नई पाइप लाइन बिछाए जाने के बाद कस्बेवासियों को पर्याप्त जलापूर्ति नसीब हो सकेगी।
दरअसल, कस्बे में जलापूर्ति के लिए जलदाय विभाग द्वारा कई वर्षों पहले पाइप लाइन बिछाई गई थी। जमीन में दबी रहने व समय अधिक हो जाने से लाइन क्षतिग्रस्त हो गई। जिससे कस्बे के अधिकांश गली मोहल्लों में कम दबाव से पानी पहुच पा रहा था। वहीं लाइन क्षतिग्रस्त होने से गन्दा पानी उसमें प्रवेश कर रहा था। जिससे कस्बेवासी दूषित जलापूर्ति से त्रस्त थे। दो साल पहले जलदाय विभाग द्वारा नई पाइप लाइन योजना का प्रस्ताव तैयार कर सरकार को भेजा था। सरकार बदलने से मौजूदा सरकार ने उस प्रस्ताव को खारिज कर दिया।
विधानसभा में उठाया मुद्दा
विधायक शोभा चौहान ने ये मामला विधानसभा में प्राथमिकता से उठाया। इसके बाद सरकार ने जलदाय विभाग से दुबारा प्रस्ताव मांगा। पिछले माह जलदाय विभाग द्वारा भेजे गए प्रस्ताव को मुख्यमंत्री ने मंजूरी दे दी।
इन्होंने भी किया सार्थक प्रयास
समाजसेवी मानवजीत सिंह ने मुख्यमंत्री को पत्र भेज कस्बेवासियों के हितों का तर्क देते हुए पाइप लाइन योजना स्वीकृत कराने की मांग की थी। माली समाज के युवा नेता अशोक पालडिय़ा ने एक माह पहले जयपुर जाकर मुख्यमंत्री व जलदाय मंत्री को ज्ञापन दिया था। जिसमें पाइप लाइन स्वीकृति अटकने से कस्बेवासियों को हो रही परेशानी का हवाला देते हुए योजना को अविलंब स्वीकृत कराने की मांग उठाई थी।
योजना के तहत ये होंगे कार्य
पांच करोड़ की इस योजना से रायपुर व कपुड़ी में नई टँकी का निर्माण होगा। लवाचा से वाया हरीपुर होकर रायपुर तक आठ किलोमीटर की पाइप लाइन बिछाई जाएगी। नई लाइन बिछाने से कस्बे के सभी गली मोहल्लों में पर्याप्त जलापूर्ति हो सकेगी।
मिल गई स्वीकृति
हमने जो नया प्रस्ताव भेजा उसे मंजूरी मिल गई है। सरकार ने नई पाइप लाइन योजना के लिए पांच करोड़ की वित्तीय स्वीकृति जारी कर दी है। अब टेक्निकल स्वीकृति जारी की जानी है। इस स्वीकृति के बाद टेंडर जारी करेंगे। बड़ी फर्म ही इस टेंडर में हिस्सा ले सकेगी। टेंडर प्रक्रिया पूरी होकर फ र्म द्वारा कार्य शुरू करने में करीब छह माह का वक्त लग जाएगा। – डीआर नोगिया, एईएन, पीएचइडी, रायपुर

Home / Pali / अब यहां होगी पर्याप्त जलापूर्ति, बिछेगी नई पाइप लाइन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो