पाली

PICS : किसानों की कोई नही सुनता

6 Photos
Published: November 13, 2018 07:18:29 pm
1/6

कृषि मंडी में पिछले दो दिनों से 70 टैक्टर में अपनी फसल को लेकर आए किसान इसी इंतजार में की उनकी फसल को मंडी के कार्मिक तोलकर ले ले। इन किसानों का कहना था कि मंडी कार्मिक अपनी हठधर्मिता कर रहे है और हम दो दिन से फसल को लेकर खड़े है। किसान तो हमेशा ही ठगा जाता है। बाद में वे अपनी पीड़ा को लेकर जिला कलक्टरी भी पंहुचे बाद में जिला कलक्टर ने राजफेड के अधिकारीयों से बात कर उनकी समस्या को हल करने को कहा।

2/6

कृषि मंडी में पिछले दो दिनों से 70 टैक्टर में अपनी फसल को लेकर आए किसान इसी इंतजार में की उनकी फसल को मंडी के कार्मिक तोलकर ले ले। इन किसानों का कहना था कि मंडी कार्मिक अपनी हठधर्मिता कर रहे है और हम दो दिन से फसल को लेकर खड़े है। किसान तो हमेशा ही ठगा जाता है। बाद में वे अपनी पीड़ा को लेकर जिला कलक्टरी भी पंहुचे बाद में जिला कलक्टर ने राजफेड के अधिकारीयों से बात कर उनकी समस्या को हल करने को कहा।

3/6

कृषि मंडी में पिछले दो दिनों से 70 टैक्टर में अपनी फसल को लेकर आए किसान इसी इंतजार में की उनकी फसल को मंडी के कार्मिक तोलकर ले ले। इन किसानों का कहना था कि मंडी कार्मिक अपनी हठधर्मिता कर रहे है और हम दो दिन से फसल को लेकर खड़े है। किसान तो हमेशा ही ठगा जाता है। बाद में वे अपनी पीड़ा को लेकर जिला कलक्टरी भी पंहुचे बाद में जिला कलक्टर ने राजफेड के अधिकारीयों से बात कर उनकी समस्या को हल करने को कहा।

4/6

कृषि मंडी में पिछले दो दिनों से 70 टैक्टर में अपनी फसल को लेकर आए किसान इसी इंतजार में की उनकी फसल को मंडी के कार्मिक तोलकर ले ले। इन किसानों का कहना था कि मंडी कार्मिक अपनी हठधर्मिता कर रहे है और हम दो दिन से फसल को लेकर खड़े है। किसान तो हमेशा ही ठगा जाता है। बाद में वे अपनी पीड़ा को लेकर जिला कलक्टरी भी पंहुचे बाद में जिला कलक्टर ने राजफेड के अधिकारीयों से बात कर उनकी समस्या को हल करने को कहा।

5/6

कृषि मंडी में पिछले दो दिनों से 70 टैक्टर में अपनी फसल को लेकर आए किसान इसी इंतजार में की उनकी फसल को मंडी के कार्मिक तोलकर ले ले। इन किसानों का कहना था कि मंडी कार्मिक अपनी हठधर्मिता कर रहे है और हम दो दिन से फसल को लेकर खड़े है। किसान तो हमेशा ही ठगा जाता है। बाद में वे अपनी पीड़ा को लेकर जिला कलक्टरी भी पंहुचे बाद में जिला कलक्टर ने राजफेड के अधिकारीयों से बात कर उनकी समस्या को हल करने को कहा।

6/6

कृषि मंडी में पिछले दो दिनों से 70 टैक्टर में अपनी फसल को लेकर आए किसान इसी इंतजार में की उनकी फसल को मंडी के कार्मिक तोलकर ले ले। इन किसानों का कहना था कि मंडी कार्मिक अपनी हठधर्मिता कर रहे है और हम दो दिन से फसल को लेकर खड़े है। किसान तो हमेशा ही ठगा जाता है। बाद में वे अपनी पीड़ा को लेकर जिला कलक्टरी भी पंहुचे बाद में जिला कलक्टर ने राजफेड के अधिकारीयों से बात कर उनकी समस्या को हल करने को कहा।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.