जिले के रोहट में 903 विद्यार्थियों का सरकारी स्कूलों में प्रवेश हुआ है। इसके अलावा सोजत में 458, मारवाड़ जंक्शन में 843, जैतारण में 778, देसूरी में 436, बाली में 809 और सुमेरपुर ब्लॉक में 850 विद्यार्थियों का अब तक कक्षा प्रथम से आठ तक में प्रवेश हुआ है।
पाली जिले में सबसे कम नामांकन रानी में हुआ है। वहां नामांकन के दो चरणों में अब तक महज 233 विद्यार्थियों ने ही प्रवेश लिया है। जबकि सबसे अधिक नामांकन रायपुर में 2190 विद्यार्थियों का हुआ है। पाली ब्लॉक में भी 1094 विद्यार्थियों ने सरकारी स्कूलों में प्रवेश लिया है।
सरकारी स्कूलों में बच्चों के प्रवेश के लिए हम लगातार प्रयास कर रहे हैं। अभी तक लक्ष्य से पीछे है, लेकिन पूरे सत्र नामांकन चलने के कारण आसानी से 10 हजार 122 का लक्ष्य प्राप्त कर लिया जाएगा। -रामस्वरूप जांगिड़, जिला शिक्षा अधिकारी प्रारम्भिक, पाली
पिछले सद्ध में इस बार से लगभग दोगुना अधिक विद्यार्थियों का सरकारी स्कूलों प्रवेश हुआ था। पिछले सत्र में जिले के सभी दस ब्लॉक में 15 हजार 530 विद्यार्थियों ने प्रारम्भिक शिक्षा विभाग के तहत संचालित स्कूलों में प्रवेश लिया था। जबकि इस बार यह आंकड़ा 8594 तक ही पहुंचा है।