7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शिक्षकों ने ढोल-थाली तो खूब बजाई, फिर भी बच्चों को नहीं रिझा पाए

शिक्षा विभाग : जिले में 10 हजार बच्चों का भी नहीं हुआ प्रवेशप्रारम्भिक शिक्षा विभाग में नामांकन का लक्ष्य नहीं हासिल कर सके अध्यापक  

2 min read
Google source verification

पाली

image

Suresh Hemnani

Jul 23, 2019

Nomination target incomplete in government schools in pali

शिक्षकों ने ढोल-थाली तो खूब बजाई, फिर भी बच्चों को नहीं रिझा पाए

पाली। सरकारी स्कूलों [ government school ] में नामांकन बढ़ाने के लिए लाख जतन करने के बावजूद शिक्षा विभाग [ education Department ] तय लक्ष्य को अभी तक हासिल नहीं कर सका है। जबकि प्रथम चरण का नामांकन पूरा हो चुका है और दूसरे चरण की नामांकन प्रक्रिया [ Enrollment process ] में भी जुलाई का अंतिम समय आ गया है।

इसके बावजूद अभी तक शिक्षा विभाग तय लक्ष्य से 1528 विद्यार्थी पीछे चल रहा है। इस बारे में शिक्षा विभाग के अधिकारियों का कहना है कि कक्षा आठवीं तक पूरे सत्र में विद्यार्थी कभी भी प्रवेश ले सकता है। ऐसे में अगस्त व सितम्बर में प्रवेश होने पर लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया जाएगा।

इतनों ने लिया प्रवेश
जिले के रोहट में 903 विद्यार्थियों का सरकारी स्कूलों में प्रवेश हुआ है। इसके अलावा सोजत में 458, मारवाड़ जंक्शन में 843, जैतारण में 778, देसूरी में 436, बाली में 809 और सुमेरपुर ब्लॉक में 850 विद्यार्थियों का अब तक कक्षा प्रथम से आठ तक में प्रवेश हुआ है।

सबसे कम नामांकन रानी में
पाली जिले में सबसे कम नामांकन रानी में हुआ है। वहां नामांकन के दो चरणों में अब तक महज 233 विद्यार्थियों ने ही प्रवेश लिया है। जबकि सबसे अधिक नामांकन रायपुर में 2190 विद्यार्थियों का हुआ है। पाली ब्लॉक में भी 1094 विद्यार्थियों ने सरकारी स्कूलों में प्रवेश लिया है।

लगातार कर रहे हैं प्रयास
सरकारी स्कूलों में बच्चों के प्रवेश के लिए हम लगातार प्रयास कर रहे हैं। अभी तक लक्ष्य से पीछे है, लेकिन पूरे सत्र नामांकन चलने के कारण आसानी से 10 हजार 122 का लक्ष्य प्राप्त कर लिया जाएगा। -रामस्वरूप जांगिड़, जिला शिक्षा अधिकारी प्रारम्भिक [ District education officer initial ], पाली

पिछले वर्ष अधिक हुआ था नामांकन
पिछले सद्ध में इस बार से लगभग दोगुना अधिक विद्यार्थियों का सरकारी स्कूलों प्रवेश हुआ था। पिछले सत्र में जिले के सभी दस ब्लॉक में 15 हजार 530 विद्यार्थियों ने प्रारम्भिक शिक्षा विभाग के तहत संचालित स्कूलों में प्रवेश लिया था। जबकि इस बार यह आंकड़ा 8594 तक ही पहुंचा है।