scriptदीपावली से ठीक पहले परिवहन विभाग ने बढ़ाई सरचार्ज दरें, अब वाहन खरीदना होगा और महंगा | now the vehicle will be bought and expensive | Patrika News

दीपावली से ठीक पहले परिवहन विभाग ने बढ़ाई सरचार्ज दरें, अब वाहन खरीदना होगा और महंगा

locationपालीPublished: Oct 12, 2017 11:10:12 am

Submitted by:

rajendra denok

– परिवहन विभाग में बुधवार से ही लागू हुई दरें- ग्रीन टैक्स भी बढ़ाया

pushy nakshtra
पाली.
दीपोत्सव और पुष्य नक्षत्र पर वाहनों की बम्पर खरीद से ठीक पहले परिवहन विभाग ने वाहनों पर देय टैक्स पर लगने वाले सरचार्ज में 20 से 25 प्रतिशत तक वृद्धि कर दी है। साथ ही वाहनों के पंजीयन और नवीनीकरण पर लगने वाले ग्रीन टैक्स की दरों में भी काफी बढ़ोतरी की गई है। जिला परिवहन अधिकारी सी.पी गुप्ता ने बताया कि सरकार ने बुधवार को ही नया नोटिफिकेशन जारी किया है जो कि कार्यालय को प्राप्त हुआ है। इसके लिए ग्रीन टैक्स और रोड टैक्स पर लगने वाले सरचार्ज की दरों में बढ़ोतरी की है। यह टैक्स की दरें बुधवार से ही प्रभावी हो गई हैं। हालांकि सॉफ्टवेयर में अपडेट नहीं होने के कारण थोड़ी सी परेशानी का सामना जरूर करना पड़ा। इस प्रकार की बढ़ोतरी आमतौर पर वित्तीय वर्ष की शुरुआत में की जाती है। लेकिन इस बार साल के बीच में यह बढ़ोतरी कर विभाग ने हर किसी को चौंका दिया है। इसके पीछे कारण विभाग का राजस्व बढ़ाना माना जा रहा है।
इस प्रकार बढ़ा है सरचार्ज

– ऐसे घरेलू वाहन जो कि वन टाइम टैक्स या लमसम टैक्स (एक ही बार टैक्स) जमा करते हैं, उन पर सरचार्ज 10 प्रतिशत से बढ़ाकर 12.5 प्रतिशत किया गया है।
– ऐसे कॉमर्शियल वाहन जो कि वन टाइम टैक्स या लमसम टैक्स नहीं भरते हैं, उन पर सरचार्ज की दर 5 प्रतिशत से बढ़ा कर 6.25 की गई है।

इस प्रकार बढ़ा है ग्रीन टैक्स
– दुपहिया और कार जीप जैसे चारपहिया वाहन पर लगने वाले ग्रीन टैक्स को 500 रुपए से बढ़ाकर 750 रुपए किया गया है।

– हल्के मोटर वाहन(एलएमवी) जो कि 1500 सीसी तक हैं, उन पर टैक्स 2000 हजार से बढ़ाकर 2500 रुपए किया गया है।
– एलएमवी 1500 सीसी से 2000 सीसी तक के वाहन पर टैक्स 3000 से बढ़ाकर 3500 रुपए किया गया।
– एलएमवी 2000 सीसी तक पांच वाहनों के बैठने वाले वाहन पर 4000 हजार से बढ़ाकर टैक्स 5 हजार किया गया।
– एलएमवी 2000 सीसी से अधिक और 5 लोगों से अधिक बैठने की क्षमता वाले वाहन पर 5 हजार से बढ़ाकर 7 हजार किया गया है।
– इनके अलावा गैर परिवहन वाहन के एक हजार से बढ़ाकर 1500 रुपए किए गए हैं।

परिवहन वाहनों पर अब ग्रीन टैक्स

– दुपहिया, तिपहिया और भार वाहक वाहन पर टैक्स 300 से बढ़ाकर 500 रुपए।
ऐसे समझे सरचार्ज का भार

– यदि किसी व्यक्ति ने कार खरीदी है जो कि करीब 10 लाख की है।

– उस पर करीब एक लाख का टैक्स बनेगा।
– इस टैक्स पर वर्तमान में 10 प्रतिशत यानि कि 10 हजार का सरचार्ज देना पड़ता था।
– अब यह सरचार्ज 12.5 प्रतिशत दर से यानि 12 हजार 500 रुपए देना होगा।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो