ट्रेन में आपके परिवार के सदस्य भी हो सकते हैं, ढंग से काम करो..., दुर्घटना होगी तो जिम्मेदार कौन होगा?
- रेलवे के मुख्य संरक्षा आयुक्त मुम्बई राजेश शर्मा व जोधपुर मंडल की डीआरपी ने किया पाली रेलवे स्टेशन का निरीक्षण

पाली। ट्रेन में आपके परिवार के लोग भी हो सकते है। ढंग से काम किया करो, कभी हादसा हो गया तो जिम्मेदार कौन होगा। रविवार दोपहर को पाली रेलवे स्टेशन पर ट्रेक के पॉइंट पी-59-बी के निरीक्षण के दौरान पटरी पर लगे क्लिप से एक बोल्ट गायब देख रेलवे के मुख्य संरक्षा आयुक्त मुम्बई राजेश शर्मा ने नाराजगी जताते हुए तकनीकी अधिकारियों से यह बात कही।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने रेलवे ट्रेक सुरक्षा, पाइंटों की सुरक्षा, विद्युत व सिग्नल व्यवस्था आदि का बारीकी से निरीक्षण किया। करीब दो घंटे के निरीक्षण के दौरान उन्होंने रेलवे ट्रेक, सर्वोदय नगर अंडरब्रिज, क्रॉसिंग की स्थिति, रेलवे स्टेशन परिसर की व्यवस्था आदि का जायजा लिया। उनके साथ जोधपुर रेलवे मंडल की डीआरएम गीतिका पाण्डेय भी थी। इससे पहले उन्होंने बोमादड़ा, मारवाड़ जंक्शन आदि रेलवे स्टेशनों का भी निरीक्षण किया।
सिर्फ कागजों में होता हैं क्या काम ?
निरीक्षण के दौरान रेलवे ट्रेक की सुरक्षा में कमियां देख रेलवे के मुख्य संरक्षा आयुक्त शर्मा भडक़ गए। उन्होंने तकनीकी अधिकारियों को यहां तक कह दिया कि ट्रेक की सुरक्षा महज आपके कागजों में मेंटेनेंस होती है। मौके पर कई कमियां है।
देखी अंडरब्रिज की स्थिति
उन्होंने डीआरएम पाण्डेय के साथ सर्वोदय नगर अंडरब्रिज की स्थिति देखी। बरसात के दिनों में यहां पानी भराव और निकासी व्यवस्था को लेकर तकनीकी अधिकारियों से चर्चा की और व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए।
दिव्यांगों के लिए पार्किंग की दूरी पर जताई नाराजगी
रेलवे स्टेशन परिसर में दिव्यांगों के लिए पार्किंग स्थल रेम्प से दूर होने पर नाराजगी जताई। उन्होंने स्टेशन अधीक्षक प्रकाश पुरोहित को व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए।
ढोल-नगाड़े से स्वागत, ज्ञापन सौंप बताई समस्याएं
तय समय से काफी देर बाद रेलवे के मुख्य संरक्षा आयुक्त शर्मा पाली रेलवे स्टेशन पहुंचे। यहां भाजपा, कांगे्रस व अन्य कुछ संगठनों ने ढोल-बाजे व फूलों के गुलदस्ते भेंट कर स्वागत किया।
इस दौरान कांगे्रस नेता महावीर सिंह सुरकलाई के नेतृत्व में कांगे्रसजनों ने उन्हें ज्ञापन सौंपा। जिसमें रेलवे अंडरब्रिज में जल भराव की समस्या, पाली-जोधपुर के बीच नई शटल रेल सेवा शुरू करने, दिल्ली के लिए शाम को या रात्रि में नई रेल सेवा शुरू करने की बात कही। इस दौरान वरिष्ठ कांग्रेस नेता मोटू भाई, महिला कांग्रेस की प्रदेश महासचिव नीलम बिड़ला, पूर्व शहर कांग्रेस अध्यक्ष प्रकाश सांखला, वरिष्ठ पार्षद भंवर राव, पार्षद रीखबचंद जैन, मूलचंद गुलेच्छा, अर्जुनसिंह भाटी आदि उपस्थित रहे।
भारतीय पार्टी महाराणा प्रताप मंडल अध्यक्ष के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपते हुए अंडरब्रिज में पानी निकासी की समस्या, रेलवे कॉलोनी में बंद पड़ा पार्क शुरू करने, फुट ब्रिज बनवाने, पाली-जोधपुर के बीच लोकल ट्रेन चलाने की मांग की। इस मौके पूर्व उपसभापति मूलसिंह भाटी, जिला प्रवक्ता तिलोकराम चौधरी महाराणा प्रताप मंडल अध्यक्ष नरपत दवे, ताराचंद माहेशरी गुमानसिंह रावत, मानवेंद्र सिंह भाटी,मुकेश गोस्वामी आदि उपस्थित रहे।
राकेश मेहता व समाजसेवी भंवरलाल जांगिड़ ने ज्ञापन सौंपते हुए जो टे्रेनें बंद है उन्हें शुरू करने, जन्मभूमि एक्सप्रेस का स्टोपेज पाली करवाने, आश्रम एक्सप्रेस का मारवाड़ में ठहराव करने की बात कही।
अब पाइए अपने शहर ( Pali News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज