scriptVIDEO : सीएमओ के दखल पर चेते जिम्मेदार, पेंशनरों को बीसी काउंटर के जरिए गांव में ही मिलेगी पेंशन | Oldies will get pension at BC counter in Pali | Patrika News

VIDEO : सीएमओ के दखल पर चेते जिम्मेदार, पेंशनरों को बीसी काउंटर के जरिए गांव में ही मिलेगी पेंशन

locationपालीPublished: Feb 18, 2020 06:02:05 pm

Submitted by:

Suresh Hemnani

-पत्रिका खबर का असर

VIDEO : सीएमओ के दखल पर चेते जिम्मेदार, पेंशनरों को बीसी काउंटर के जरिए गांव में ही मिलेगी पेंशन

VIDEO : सीएमओ के दखल पर चेते जिम्मेदार, पेंशनरों को बीसी काउंटर के जरिए गांव में ही मिलेगी पेंशन

पाली/रायपुर मारवाड़। जिन गांवों में बैंक व बस सुविधा नहीं है वहां के पेंशनर्स के लिए राहत भरी खबर है। पत्रिका में मामला उजागर होने के बाद पेंशनर्स की पीड़ा मुख्यमंत्री कार्यालय तक पहुंची है। सीएमओ के दखल पर जिला अधिकारी भी हरकत में आए हैं। जिला कलक्टर ने एसडीएम को कार्रवाई के निर्देश दिए। एसडीएम ने बैंक प्रबंधन को ऐसे गांवों में बीसी काउंटर के जरिए पेंशनर्स को उनके गांव में ही पेंशन राशि उपलब्ध कराने की व्यवस्था करने की हिदायत दी।
दरअसल, नोख, सिंगला, रामपुरा, निम्बेड़ा सहित दो दर्जन गांवों में बैंक व बस सुविधा नहीं है। जिससे इन गांवों के वृद्धजन, दिव्यांग, विधवा समेत विविध वर्ग के पात्र व्यक्तियों को हर महिने पेंशन के लिए पडौसी गांव के बैंक जाना पड़ता है। बस सुविधा नहीं होने से इन पेंशनर्स को पैदल ही दूरी तय करनी पड़ती है।
पत्रिका बनी आवाज
राजस्थान पत्रिका ने पेंशनर्स की पीड़ा को समाचार के जरिए प्राथमिकता से उजागर किया। सोमवार को पत्रिका में समाचार प्रकाशित होने के बाद सीमएओ ने मामले को गंभीरता से लिया। सीएमओ ने जिला कलक्टर को पेंशनर्स के लिए समस्या का समाधान करने के निर्देश दिए।
गांव में ही मिल सकेगी पेंशन
ऐसे गांव जहां बैंक व बस सुविधा नहीं है। उनमें पेंशनर्स को नजदीकी बैंक के बीसी काउंटर के जरिए पेंशन राशि हर माह की 20 तारीख तक गांव में ही उपलब्ध कराने के लिए बैंक मैनेजर को निर्देश दिए हैं। –भंवरलाल जनागल, उपखण्ड अधिकारी,रायपुर

ट्रेंडिंग वीडियो