scriptपाली में फिर फूटा कोरोना बम, मिले 96 संक्रमित, एक की मौत, दो बैंककर्मी भी आए पॉजिटिव | One death by corona virus in Pali district, 96 people positive | Patrika News

पाली में फिर फूटा कोरोना बम, मिले 96 संक्रमित, एक की मौत, दो बैंककर्मी भी आए पॉजिटिव

locationपालीPublished: Jul 31, 2020 07:18:29 pm

Submitted by:

Suresh Hemnani

-जिले में अब तक पॉजिटिव 2599-पॉजिटिव से नेगेटिव 2068-जिले में एक्टिव केस 500-अब तक कोरोना से मौत 31

पाली में फिर फूटा कोरोना बम, मिले 96 संक्रमित, एक की मौत, दो बैंककर्मी भी आए पॉजिटिव

पाली में फिर फूटा कोरोना बम, मिले 96 संक्रमित, एक की मौत, दो बैंककर्मी भी आए पॉजिटिव

पाली। जिले में शुक्रवार को एक बार फिर शुक्रवार को कोरोना का महाविस्फोट हुआ। लेब में जांचे गए 909 सैम्पल में से 96 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इधर, एक महिला की मौत हो गई। पॉजिटिव में तखतगढ़ व रायपुर क्षेत्र के दो बैंककर्मी भी पॉजिटिव आए है। एक दो वर्ष की बच्ची भी पॉजिटिव आई है। अब तक 2599 कोरोना पॉजिटिव में से 2068 लोग स्वस्थ हो चुके है। जिले में 500 केस एक्टिव हैं। अब तक 31 व्यक्तियों की मृत्यु कोरोना से हो चुकी है।
पाली में 20 पॉजिटिव
पाली शहर में 20 पॉजिटिव मिले है। वहीं पाली ग्रामीण में एक, उपखण्ड क्षेत्र रोहट में 2, सोजत में 15, देसूरी में 7, रायपुर में 11, जैतारण में 22, मारवाड़ जंक्शन में 3, सुमेरपुर में 4 तथा उपखण्ड क्षेत्र रानी में 11 जनों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इधर, रिकवरी के बाद 77 लोगों को अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया।
सबसे अधिक डिस्चार्ज पाली में
पाली शहर में सबसे अधिक 625 लोगों को डिस्चार्ज किया गया है। पाली ग्रामीण के 125, उपखण्ड रोहट के 94, सोजत के 146, देसूरी के 174, रायपुर के 72, जैतारण के 112, मारवाड़ जंक्शन के 146, बाली के 186, सुमेरपुर के 289 तथा उपखण्ड रानी के 99 व्यक्ति कोरोना हो हरा चुके हैं।
103 पाली में एक्टिव
वर्तमान में 500 एक्टिव केस हैं। जिनमें से पाली शहर के 103, पाली ग्रामीण के 15, उपखण्ड रोहट के 19, सोजत के 101, देसूरी के 12, रायपुर के 39, जैतारण के 91, मारवाड़ जंक्शन के 10, बाली के 34, सुमेरपुर के 54 तथा उपखण्ड रानी के 22 लोग पॉजिटिव है।
68 हजार लिए सैम्पल
जिले में अब तक 68 हजार 600 सैम्पल लिए जा चुके है। इनमें से 63 हजार 709 सैम्पल की रिपोर्ट नेगेटिव है। वर्तमान में 948 सैम्पल की रिपोर्ट आना शेष है। जिले में अब तक 29756 प्रवासियों के सैम्पल लिए गए है। जिसमें से 889 प्रवासी नागरिक पॉजिटिव आए हैं।
पता नहीं लगा महिला का
जोधपुर के एम्स में एक महिला की कोरोना से मौत हो गई थी। उसके पते के स्थान पर केवल पाली लिखा था। मोबाइल भी ऑफ आ रहा था। इस पर पता नहीं लगा कि महिला कहा कि है। उसे ट्रेस करने में दो दिन लग गए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो