script

पाली : बाइक को बचाने के चक्कर में ट्रैक्टर-ट्रोली पलटी, मची चीख-पुकार, एक बालिका की मौत, 33 जनें घायल

locationपालीPublished: Apr 14, 2021 08:35:47 pm

Submitted by:

Suresh Hemnani

-जिले के रोहट थाना क्षेत्र के सेंदिरया के निकट हुआ हादसा-देवस्थान पर प्रसादी करके वापस गांव जा रहे थे, 14 जने रैफर

पाली : बाइक को बचाने के चक्कर में ट्रैक्टर-ट्रोली पलटी, मची चीख-पुकार, एक बालिका की मौत, 33 जनें घायल

पाली : बाइक को बचाने के चक्कर में ट्रैक्टर-ट्रोली पलटी, मची चीख-पुकार, एक बालिका की मौत, 33 जनें घायल

पाली/रोहट। पाली जिले के रोहट थाना क्षेत्र के उन्दरा-सेंदरिया के बीच में एक मोटरसाइकिल को बचाने के फेर में ट्रैक्टर असंतुलित होकर ट्रोली समेत पलट गया। हादसे में ट्रोली सवार तीन माह की मासूम बालिका की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 33 जने घायल हो गए। घायलों को रोहट अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से 14 जनों को रैफर कर दिया गया। घायलों में अधिकांश जालोर जिला निवासी है।
प्रसादी कर लौट रहे थे घर, रास्ते में हादसा
आकोरा पादर जिला जालोर से ट्रैक्टर में सवार होकर देवासी समाज के लोग मंगलवार को सेंदरिया में मामाजी के थान पर आए, जहां रात्रि जागरण कर सुबह प्रसादी की। इसके बाद सभी ट्रैक्टर ट्रोली में सवार होकर अपने गांव लौट रहे थे। सेंदरिया के निकट बाइक को बचाने के फेर में ट्रैक्टर मय ट्रोली पलट गया। हादसे में तीन माह की बालिका रेखा पुत्री पांचाराम देवासी की मौत हो गई। जबकि 33 जने घायल हो गए। शव रोहट अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया। सूचना पर थानाधिकारी जसवन्त सिंह, एएसआइ हनुमान सिंह, रघुवीर सिंह, गोरधनसिंह, हैड कांस्टेबल मलाराम, कांस्टेबल श्रवण कुमार, नन्दकिशोर मय जाप्ता मौके पर और अस्पताल पहुंचे।

ट्रेंडिंग वीडियो